यूपी उपचुनाव के बीच कल आजम खान के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव, यहां होगी मुलाकात
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच सियासी मुलाकात बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. पहले बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच मुलाकातों ने सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब समाजवादी पार्टी चर्चा में है.

UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच सियासी मुलाकातों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं की अचानक हुई मुलाकातों ने जमकर सुर्खियां बटोरी लेकिन अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चर्चा में आ गए हैं. अब सपा प्रमुख आजम खान के परिवार से मिलने जा रहे हैं और यह मुलाकात उपचुनाव के बीच में हो रही है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के लिए सभी 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में अखिलेश यादव सोमवार को रामपुर जाएंगे. जहां उनकी मुलाकात सपा के दिग्गज नेता आजम खान के परिवार से होगी. उपचुनाव के बीच इस मुलाकात को सियासी चश्मे से काफी अहम माना जा रहा है.
अखिलेश यादव सोमवार को दोपहर करीब 12:30 बजे मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के लिए एक रैली करेंगे. इस उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के लिए वह जनसभा संबोधित करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव दोपहर करीब 2.20 बजे जौहर अली यूनिवर्सिटी जाएंगे. अखिलेश यादव यूनिवर्सिटी के हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.
यहां होगी मुलाकात
जौहर यूनिवर्सिटी से अखिलेश यादव कार द्वारा आजम खान के आवास पर जाएंगे. वह सपा नेता के आवास पर ही उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह करीब चार बजे फिर जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और इसके बाद यहां से वापस प्रस्थान करेंगे. गौरतलब है कि इस वक्त आजम खान जेल में बंद हैं और उपचुनाव हो रहा है.
UP IAS Transfer: यूपी में दस सीनियर अफसरों का किया गया तबादला, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान के नाराजगी का दावा कुछ मीडिया रिपोर्टस में किया गया था. सूत्रों की माने तो यह नाराजगी प्रत्याशी के चयन को लेकर थी. लेकिन बाद में आजन खान ने फिर सपा प्रत्याशी का समर्थन कर दिया था. इसके बाद इन अटकलों पर विराम लग गया था. अब उपचुनाव के बीच यह मुलाकात एक बार फिर अहम होने जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























