UP ByPoll Results: 'BJP के लूट तन्त्र ने लोकतन्त्र को लूटा', उपचुनाव पर सपा नेता ने दिया बयान
UP ByPoll Election 2024 Results: सपा नेता ने कहा कि मतदान के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया गया. डीएम से लेकर एसपी, एसएसपी सब सक्रिय हो गए थे. हम लोकतांत्रिक तरीके भाजपा को जवाब देंगे.

UP ByPoll Election 2024 Results: यूपी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहरा दिया है बीजेपी सात सीटों पर आगे हैं और सपा पर ही सिमटती हुई दिखाई दे रही हैं. थोड़ी देर में सभी सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी. इस बीच सपा नेता उदयवीर सिंह ने चुनाव के नतीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने लोकतंत्र को लूट लिया है और शासन प्रशासन के दम पर वोट डलवाया है.
यूपी उपचुनाव को लेकर कुछ ही देर में सभी 9 सीटों का रिजल्ट साफ हो जाएगा. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर ज़बरदस्त वार किया है. सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि 'भाजपा के लूट तन्त्र ने लोकतन्त्र को लूट लिया. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने मतदान के दिन भी पूरी ताकत लगाकर वोट डलवाया था, भाजपा के पक्ष में और आज मतदान के दिन भी मतदान स्थल पर यही काम कर रही है.
सपा नेता ने बीजेपी पर लगाया आरोप
सपा नेता ने कहा मतदान के दौरान पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया. डीएम से लेकर एसपी, एसएसपी सब सक्रिय हो गए थे. हम सभी लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे भाजपा को जवाब देंगे. ये चुनाव अधिकारियों के द्वारा लड़ा गया है बीजेपी ने इस चुनाव को नहीं लड़ा है.
यूपी उपचुनाव की वोटिंग के दिन से ही समाजवादी पार्टी लगातार वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाती रही है. सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर मतदान के दौरान गड़बड़ी होने का आरोप लगाया तो वहीं मीरापुर सीट पर ककरौली थाना क्षेत्र का वीडियो शेयर कर मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया था. सपा ने मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग की है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्टी लिखकर मीरापुर में 52 बूथों पर फिर से चुनाव कराने की माँग की, इसके साथ ही कई पुलिस वालों का नाम लिखकर चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की माँग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























