UP By-Election Results 2024 Live: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'यूपी में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी, सपा का खेल खत्म'
UP Bypolls Results 2024 Live: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, आज 23 नवंबर नतीजों का दिन है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है, जल्द ही रिजल्ट घोषित होगा.

Background
UP ByPolls Result 2024 Live Update: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान के बाद आज यानी 23 नवबंर को नतीजों का दिन है. आज नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का दिन है. कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट पर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
यूपी की नौ सीटों पर 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब हर किसी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. नतीजों से पहले विभिन्न न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को 6-7 सीटें और समाजवादी पार्टी को 2-3 सीटें मिलने अनुमान बताया है. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), AIMIM और बहुजन समाज पार्टी की तमाम रणनीतियों के बावजूद नतीजे उनके पक्ष नजर नहीं आ रहे हैं.
कहा-कितने फीसदी हुई वोटिंग
निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कुल 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने उपचुनाव में मतदान किया है. गाजियाबाद (33.30 प्रतिशत), कटेहरी (56.69 प्रतिशत), खैर (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी (57.32 प्रतिशत), करहल (53.92 प्रतिशत), मझवां (50.41 प्रतिशत), मीरापुर (57.02 प्रतिशत), फूलपुर (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ (49.03 प्रतिशत) में वोट डाले गए हैं.
बता दें कि, पहले यूपी की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित था लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट में कानूनी दांव पेंच फसने के कारण सिर्फ नौ सीट पर ही उपचुनाव कराया गया. इन नौ सीटों में से विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनें, जबकि कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी के मामले में सात साल की सजा पड़ने के बाद यहां उपचुनाव की स्थिति बनी.
यह कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "यह कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है. महिलाओं ने बढ़चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया है. उन्होंने एकतरफा भाजपा को चुना है."
उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी- केशव प्रसाद मौर्य
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यह ऐतिहासिक जीत है और यह 2027 की मजबूत नींव है.. उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी...सपा का खेल खत्म है..." pic.twitter.com/WiW56qQfaa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















