Mainpuri Bypoll Result: मैनपुरी में बीजेपी नेता के बयान से चढ़ा सियासी पारा, क्या सपा ने गढ़ बचाने के लिए खर्च किए '150 करोड़'?
Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी नेता के बयान से एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है. वहीं बीजेपी (BJP) नेता के आऱोपों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जबरदस्त पलटवार किया है.

Mainpuri By-Election Result: मैनपुरी उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज करके समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपना गढ़ बचा लिया है. वहीं बीजेपी (BJP) को इस सीट पर करीब 2.88 लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव परिणामों के बाद भी राज्य में नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अब बयानबाजी मैनपुरी (Mainpuri) में बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान के बयान से शुरू हुई है.
मैनपुरी में बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान हैं, उन्होंने मैनपुरी के चुनाव परिणामों दी अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, "वे द्वार-द्वार घूमे हैं. जो कभी वोट मांगने नहीं आए और हेलीकॉप्टर से हाथ हिलाते थे. वो द्वार-द्वार आए हैं. हम समझ रहे थे कि वे केवल वोट मांग रहे हैं. लेकिन मेरा तो सीधा आरोप है कि सपा ने कम से कम 150 करोड़ का ये चुनाव लड़ा है. गांव-गांव शराब बांटी है. गांव-गांव में पैसा दिया है."
अखिलेश के चचेरे भाई ने दिया जवाब
बीजेपी नेता ने कहा, "एक-एक गांव में तीन-तीन जगह पर बसते के नाम पर पैसा दिया है." वहीं बीजेपी विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा, "मैं कैमरे के सामने ये नहीं कह सकता, जबतक कि कोई साक्ष्य नहीं हो. लेकिन जब सपा और बसपा का गठबंधन था तब कुल पांच सीट ये जीत पाए थे. अब तो एक-दो सीट ऐसी मिल जाएंगी."
वहीं अखिलेश यादव ने कहा, "ये धनबल का इस्तेमाल नहीं हुआ है. ये मैनपुरी के जनता की श्रद्धांजलि थी, उनके प्रति लोगों का लगाव था. नेताजी ने पूरी जिंदगी वहां के लोगों के बीच में काम किया." वहीं अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव ने कहा, "वो चाहे जितनी भी ताकत लगा सकते थे उन्होंने लगाई. जो आरोप वो लगा रहे हैं, वो सारी चीजें उन्होंने इस चुनाव में इस्तेमाल की है. इन सभी चिजों को बीजेपी ने चुनाव में इस्तेमाल किया है. लेकिन इसके बाद भी जनता ने उन्हें नकार दिया है."
Source: IOCL























