सपा के गढ़ करहल में मायावती और चंद्रशेखर ने उतारा प्रत्याशी, अखिलेश यादव की बढ़ाएंगे टेंशन?
UP Bypolls 2024: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद करहल विधानसभा सीट खाली हुई थी और अब इस सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा.
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) और नगीना सांसद चंद्रेशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने करहल सीट पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने अवनीश कुमार शाक्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं विश्व प्रताप सिंह को आजाद समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
बसपा प्रत्याशी अवनीश कुमार शाक्य लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे थे. वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर तेज प्रताप यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद करहल विधानसभा सीट खाली हुई थी और अब इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होगा.
समाजवादी पार्टी का गढ़ है करहल सीट
मैनपुरी की करहल सीट को सपा का गढ़ माना जाता है और यहां पर सपा का ज्यादातर कब्जा रहा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को बीजेपी ने उतारा था लेकिन इस सीट पर उनकी हार हुई थी. हालांकि इस बार बीजेपी ने करहल सीट के लिए पूरी तैयारी कर ली है लेकिन देखना है पार्टी किसे यहां पर टिकट देगी.
यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें सीसामऊ, कटेहरी, करहल, कुंदरकी, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर और मीरापुर सीट शामिल है. इनमें से आठ सीटों पर उपचुनाव विधायकों के लोकसभा के लिए चुन लिए जाने की वजह से कराया जा रहा है.