UP Politics: मायावती को पसंद नहीं आई बीजेपी की पसमांदा रणनीति! कहा- RSS का ट्रैक रिकार्ड किसी से छिपा नहीं
बीजेपी (BJP) के पसमांदा (Pasmanda) सम्मेलन पर बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा है.

UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले मुस्लिम वोटर्स को अपने पाले में जोड़ने के लिए हर पार्टी पूरा प्रयास कर रही है. बीजेपी (BJP) ने राज्य में पहले रामपुर और फिर बरेली में पसमांदा (Pasmanda) सम्मेलन किया था. इसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) का इसपर बयान आया है. मायावती ने अपने बयान में बीजेपी और आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा है.
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, "अपने केवल संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की खातिर ’पसमान्दा मुस्लिम समाज’ का राग बीजेपी व आरएसएस का अब नया शिगुफा, जबकि मुस्लिम समाज पहले मुसलमान हैं और उनके प्रति इनकी सोच, नीयत, नीति एवं उनका ट्रैक रिकार्ड क्या व कैसा है यह किसी से भी छिपा नहीं."
बीजेपी की सोच बताया निगेटिव
बसपा प्रमुख ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "बीजेपी की मुस्लिम समाज के प्रति निगेटिव सोच का परिणाम है कि इनकी सरकार में भी वे लगभग उतने ही गरीब, पिछड़े, त्रस्त एवं जान-माल-मजहब के मामलों में असुरक्षित हैं जितने वे कांग्रेसी राज में थे. मुस्लिम समाज का, दलितों की तरह पसमान्दा व उपेक्षित बने रहना अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण."
उन्होंने कहा, "जबकि बीएसपी की यूपी में चार बार रही सरकार में सर्वसमाज के हित-कल्याण व सुरक्षा-सम्मान के साथ-साथ हमेशा उपेक्षित रहे दलित, पिछड़ा एवं अक्लियत समाज के लोगों के जान-माल-मजहब आदि की सुरक्षा तथा न्याय की गारण्टी यहाँ पहली बार कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सुनिश्चित की गई."
बता दें कि यूपी में बीजेपी खास तौर पर उपचुनाव और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पसमांदा मुसलमानों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पार्टी राज्य में अलग-अलग जगहों पर लगातार सम्मेलन कर रही है. इन सम्मेलनों में पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं. जिसके बाद अब पसमांदा सम्मेलन में बयानबाजी शुरू हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























