UP Breaking News Highlights: यूपी में दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, तारीखों का हुआ एलान, 13 मई को जारी होंगे नतीजे
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Highlights: रामपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने दो नाबालिग बच्चों को चूहे मारने की दवा खिलाने के बाद खुद भी यह जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे पिता और उसकी एक बेटी की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, रामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़ैया गांव का रहने वाला सलीम (54) शुक्रवार को अपनी आठ वर्षीय पुत्री इरम व 10 वर्षीय पुत्र के साथ घर पर था और उसकी पत्नी बाहर गई थी.
उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के एक दल ने दिल्ली में यमुना के मैदानी हिस्से के कायाकल्प की परियोजनाओं पर जानकारी पाने के लिए जैव विविधता क्षेत्र असिता ईस्ट और बैंबू थीम पार्क बांसेरा का दौरा किया. उपराज्यपाल कार्यालय से शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, दल ने धौला कुआं-आईजीआई हवाई अड्डा सड़क परियोजना और नगर निगम के ठोस कचरे के निपटान के नवोन्मेषी तरीकों के बारे में सीखने के लिए सराय काले खां में ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ का भी दौरा किया.
उत्तराखंड स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार की पीलीभीत जिले के सेहरामऊ थाना इलाके में शनिवार को एक ट्रक से टक्कर हो जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीतापुर जिले में खैरपुर क्षेत्र के रहने वाले धीरज, देवेन्द्र पटेल, पीयूष, मनीष कुमार और शुभम वर्मा कार में सवार होकर उत्तराखंड स्थित प्राचीन मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे थे, लेकिन जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कजरी के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया में 480 करोड़ रुपये से अधिक की 223 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. आदित्यनाथ ने इस दौरान यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद देवरिया की परम्परा ऋषि-मुनियों व संतों से जुड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने एक आदर्श बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘सुशासन का मोदी मॉडल, देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है. आज भारत को एक आदर्श के रूप में देखा जाता है.’’
सीएम योगी से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचे. अयोध्या दर्शन के बाद मुख्यमंत्री आवास पर दोनों मुख्यमंत्रियों की भेंट हुई. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंत्रियों का समूह भी मौजूद रहा. सीएम आवास पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनकी टीम ने सीएम योगी के साथ रात्रि भोज भी किया.
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रचार सामग्री जब्त करना हुआ शुरू
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद नगर निगम ने प्रचार सामग्री जब्त करना शुरू दिया है. नगर निगम अपने आठों जोनों में अभियान चला रहा है. नगर निगम आज पूरी रात प्रचार सामग्रियों को हटायेगा, कार्यवाही सभी जोनों में टीमें बनाकर शुरू कर दी गई है. सभी जोनों में दो या तीन टीमें तथा प्रचार विभाग की टीम मुख्य मार्गों पर कार्यवाही कर रही हैं.
Source: IOCL























