UP Breaking News Live: प्रयागराज में उमेश पाल की तेरहवीं आज, हत्याकांड के 14 दिन, कहां छुपे हैं शूटर?
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Live: गौतमबुद्ध नगर में होली के दिन बुधवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे बुद्ध पाल सिंह व अरुण की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में दोनों के सिर में गंभीर चोट आईं.
गौतमबुद्ध नगर में थाना रबूपुरा क्षेत्र के नीलौनी गांव में बुधवार को होली के दिन दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जनपद की विभिन्न जगहों पर होली के दिन हुई मारपीट व झगड़े के मामलों में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि निलौनी गांव में बुधवार शाम को शराब के नशे में दो पक्ष आपस में झगड़ा करने लग. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे से जमकर एक दूसरे पर हमला हुआ. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.
बाराबंकी के दो थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस ने बताया की पहली घटना बदोसराय कोतवाली के निकट स्थित एक स्कूल के पास हुई, जहां मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे चार किशोरों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गयी. बाद में कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई.
सिद्धार्थनगर जिले की बाणगंगा नदी में बुधवार को नहाने गए तीन युवक लापता हो गए, जिन्हें ढूंढने के प्रयास जारी हैं. सांसद जगदम्बिका पाल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक, नौ युवक एक साथ बाणगंगा मे नहाने पहुंचे थे, जिनमें से तीन युवक अजीत सिंह (18), विक्की सिंह (19) व उज्जवल (19) नहाते समय पानी मे डूब गए.
नरेश टिकैत को बम से उड़ाने की धमकी मिली
राष्ट्रीय लोकदल के खतौली से विधायक मदन भैया भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलने उनके गांव सिसोली पहुंचे. नरेश टिकैत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मदन भैया ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं इस मामले को गंभीर लेकर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इसका खुलासा जल्द से जल्द किया जाए. मदन भैया ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि टिकैत परिवार को जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान की जाए.
मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से खीझे रहते हैं अखिलेश- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से खीझे रहते हैं. इसी तरह से ट्वीट पर टिप्पणी करते हैं. उन्हें जो कमियां हैं उसकी जगह जो विकास हो रहा है उस ओर अपना ध्यान आकृष्ट करना चाहिए. छोटी-छोटी बातें करते हैं, इस तरह का ट्वीट करके केवल मीडिया का ध्यान आकृष्ट करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























