UP Breaking News Highlights: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ तय नहीं हुए आरोप, आधार कार्ड मामले में 17 मार्च को होगी सुनवाई
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Highlights: हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) के मुख्य अभियुक्त को दोषी ठहराने और तीन अन्य आरोपियों को बरी करने के विशेष अदालत के फैसले के एक दिन बाद पीड़ित परिवार के सदस्य ने शुक्रवार को असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि न्याय के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि हाथरस जिले के एक गांव में 14 सितंबर, 2020 को 19 वर्षीय एक दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने शुक्रवार को करीब दो दशक पहले बीजेपी (BJP) के तत्कालीन विधायक सलिल विश्नोई द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन के नोटिस के मामले में छह पुलिसकर्मियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई. शुक्रवार को 12 बजे रात्रि के बाद पुलिसकर्मियों को रिहा कर दिया गया.
कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बसपा (BSP) के तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में वांछित और फरार चल रहे अब्दुल कवि के मकान को बुलडोजर से गिराने की कार्यवाही शुरू की है. कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव निवासी अब्दुल कवि, राजू पाल हत्याकांड का आरोपी है और पिछले 18 साल से यह फरार चल रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि 18वीं विधानसभा (2022-2027) के दौरान ही नये विधान भवन में सदन की कार्यवाही संचालित होगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए प्रस्तावित थी, लेकिन एक सप्ताह पहले ही अनिश्चित काल के लिए शुक्रवार को स्थगित हो गया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूर्णागिरी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई दिल्ली, मथुरा एवं लखनऊ सहित अन्य स्थानों से टनकपुर के लिए पर्याप्त संख्या में रेलगाड़ियों का संचालन किए जाने का अनुरोध किया.
लखनऊ में पहली बार होगा डॉग फैशन शो
लखनऊ के दिलकुशा फुटबॉल ग्राउंड में कल रविवार (5 मार्च) को दोपहर 4 बजे डॉग फैशन शो होगा. इस शो में कई ब्रीड के सैंकड़ों डॉग तैयार होकर रैंप वॉक करेंगे और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इल शो में शामिल होंगे.
क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर मजदूर की मौत
महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में एक क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर नीचे गिरे एक मजदूर की गिट्टी में दबकर मौत हो गयी. पनवाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात पनवाड़ी क्षेत्र में एक क्रशर प्लांट (पत्थर तोड़ने की ईकाई) में महेबा गांव का रहने वाला मजदूर छोटेलाल (45) गिट्टी तुड़ाई कर रहा था, इसी दौरान वह मशीन के पट्टे में फंसकर गिर गया और ऊपर से गिर रही गिट्टियों के ढेर में दब गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























