UP Breaking News Live: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट मामले में सात को फांसी, एक को उम्रकैद की सजा
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Live: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आज दोपहर पूरामुफ्ती थाने के सल्लाहपुर के रहने वाले अरबाज की पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई. अरबाज (25) पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शुक्रवार को उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को एक पत्र लिखा. मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में शाइस्ता परवीन ने कहा है, “शुक्रवार की घटना अत्यंत दुखद और निदंनीय है. इस घटना को लेकर उमेश पाल की पत्नी की ओर से मेरे पति अतीक अहमद, मेरे देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ, मुझे और मेरे बेटों समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए नौ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.”
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने संगम नगरी में 2025 में लगने वाले महाकुम्भ को अमृतकाल का पहला कुम्भ बताते हुए जनपद वासियों से नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की सोमवार को अपील की.
उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के मुद्दे पर विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से बहिर्गमन किया. प्रश्नकाल के दौरान सदन में सपा सदस्य मान सिंह यादव ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने से संबंधित सवाल किया.
कर्णप्रयाग नगर पालिका में भूधंसाव की समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों का सोमवार को तकनीकी विशेषज्ञों ने सर्वेक्षण किया. यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वेक्षण दल द्वारा भूधंसाव के कारणों का अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को दी जायेगी.
भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को पानी की एक पाइपलाइन फटने से निवासियों के बीच दहशत फैल गयी. यहां एक अधिकारी ने बताया कि लोग चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा कि एक भूमिगत जल प्रणाली फट गयी जैसे कि जे पी कॉलोनी इलाके में हुआ था जहां दो-तीन जनवरी के बाद से लगातार पानी बह रहा है.
ट्रेन ब्लास्ट मामले में सजा का एलान
भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट की साजिश में शामिल आठ आतंकियों में से सात को फांसी और एक को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है. आतंकियों पर सजा तय करने के लिए आज सुबह उन्हें एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. आतंकियों को सोमवार को सजा सुननी थी लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया था.
बिना समाजवाद के राम राज्य संभव नहीं: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने नीति आयोग के आंकड़ों के हवाले से विकास की दिशा में उत्तर प्रदेश को बहुत पीछे करार देते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास या राम राज्य, बिना समाजवाद के संभव नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























