UP Breaking News Live: यूपी में हाईकोर्ट के फैसले लीगल ओपिनियन लेगी सरकार, नगर विकास विभाग आदेश का करेगा अध्ययन
UP Breaking News Live: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने डीएलएफ (DLF) के जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के तौर पर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है.

Background
UP Breaking News Live: नोएडा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ को उस जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के तौर पर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है, जिस पर ‘मॉल ऑफ इंडिया’ बनाया गया. हालांकि, डीएलएफ ने कहा कि उसे अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. यह कदम पांच मई को उच्चतम न्यायालय के एक आदेश की पृष्ठभूमि में उठाया गया है, जिसमें उसने नोएडा प्राधिकरण को जमीन के पूर्व मालिक वीराना रेड्डी को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया गया. रेलवे के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के उच्च न्यायालय के हालिया आदेश के अनुपालन में प्रशासनिक अधिकारियों और अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) के बीच उच्च स्तरीय बैठक में ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया गया. एक अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले निवासियों को सूचित किया जाएगा.
शहर की ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देहव्यापार में लिप्त सात युवतियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवतियों में थाईलैंड और म्यांमा की पांच युवतियां भी शामिल हैं. ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद वहां छापा मारा गया.
धर्मांतरण की कथित घटना की एक महत्वपूर्ण गवाह ने सोमवार को पुलिस को बताया कि एक ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने उसकी शादी का खर्च वहन करने की पेशकश की थी और धर्म परिवर्तन का प्रलोभन देकर उसे उपहार भी दे रहे थे. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि नेपाली मूल की महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जगदीश ठाकुर और मिशनरी से जुड़े लोग कई दिनों से उसकी शादी का खर्च उठाने और उसे उपहार देने की पेशकश कर रहे थे.
बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य के आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार द्वारा इन निकायों के लिए किए गए कार्य बीजेपी की बड़ी जीत का आधार बनेंगे. चौधरी ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.'
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम यूपी में जारी रहेगी तेज शीतलहर
दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान में शीतलहर लगातार बनी हुई है. घना कोहरा बना हुआ है, कोहरे के कारण विजिबिलिटी 0-200 मीटर तक है. अगले एक दिन के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम यूपी में तेज़ शीतलहर रहेगी. 29 दिसंबर से तापमान में सुधार की संभावना है: IMD वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी
बिहार में मालगाड़ी पटरी से उतरी
बिहार में गया जिला के समीप मंगलवार तड़के एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से रेल यातायात बाधित हो गया, हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना गया से करीब 20 किलोमीटर दूर टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर हुई जहां तड़के सवा तीन बजे मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
Source: IOCL























