UP Breaking News Live: अखिलेश यादव बोले- 'मुख्यमंत्री ने पैदा किया यूपी में बिजली का संकट'
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शनिवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर हो गई. हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोग जख्मी हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब हादसा हुआ, तब दोनों गाड़ियां आगरा से नोएडा ही आ रही थी. प्रवक्ता ने बताया, “दुर्घटना दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई. हादसे में दोनों कारों में सवार आठ लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को बाद में एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.”
यू-ट्यूबर द्वारा विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर बनायी गई ‘रील’ में विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करने के मामले में एएसआई ने पर्यटन थाने में शिकायत दी है. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, यू-ट्यूबर बाबू गप्पी और सुनील कुमार ने अपनी आईडी ‘बाबू गप्पी वन सुनील कुमार ०7०2’ पर एक ‘रील’ साझा की है, जिसमें वे बातचीत के दौरान विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी करते नजर आ रहे हैं.
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए भगवान राम की प्रतिमा का निर्माण करने के लिए कर्नाटक के उडुपी जिला स्थित करकला से एक विशाल शिला को अयोध्या के लिए भेजा गया है. विहिप के सूत्रों ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले शिला का पूजन किया फिर उसे एक बड़े ट्रक में लदवाकर अयोध्या भेजा. कर्नाटक के ऊर्जा, कन्नड़ और संस्कृति विभाग के मंत्री वी सुनील कुमार भी इस पूजन समारोह में शामिल हुए. कुमार राज्य विधानमंडल में करकला का प्रतिनिधित्व करते हैं.
बिजलीकर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में शनिवार को बिजली संकट को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बीजेपी नीत सरकार को संवेदनहीन और जनता विरोधी करार देते हुए जमकर नारेबाजी की. लहुराबीर के आजाद पार्क में शनिवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार की गलत नीतियों के चलते बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं.
अमृतपाल के करीबियों पर शिकंजा कस रही पंजाब पुलिस
#BREAKING | अमृतपाल के करीबियों पर शिकंजा कस रही पंजाब पुलिस
— ABP News (@ABPNews) March 19, 2023
अमृतपाल के गांव से @upadhyayabhii लाइव@JournoPranay | @anchorjiya | https://t.co/smwhXUROiK#Punjab #Khalistan #AmritpalSingh #PunjabPolice pic.twitter.com/gkheixIybg
कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी मोर्चा असंभव: जयराम रमेश
अगर विपक्ष का कोई गठबंधन बनता है, तो उसमें कांग्रेस की मुख्य भूमिका होगी. कांग्रेस के बिना कोई भी मोर्चा असंभव है. लेकिन, इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी है. अभी कर्नाटक का चुनाव है, उसके बाद तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के चुनाव हैं- जयराम रमेश
Source: IOCL























