UP Breaking News Live: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने आसिम रजा को बनाया उम्मीदवार
UP Breaking News Live: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) के कपाट 19 नवंबर को बंद हो रहे हैं और इस दिन पूरे चमोली जिले में अवकाश रहेगा.

Background
UP Breaking News Live: गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए एक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है. अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे का दूसरा चरण 1,365 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें से करीब 1,185 हेक्टेयर जमीन छह गांवों के किसानों समेत निजी लोगों की होगी.
नोएडा की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने सोमवार रात को लूटपाट के लिए कुख्यात एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है. उसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन, देसी तमंचा, कारतूस तथा मोटरसाइकिल आदि बरामद की है.
कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने सोमवार को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार से शुरू किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने यात्रा शुरू करने से पहले अन्य पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ हर की पौडी पर पूजा अर्चना की. यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के मौके पर माहरा ने कहा कि पार्टी देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और मंहगाई जैसे मुद्दों को उठाएगी.
चमोली जिले में बदरीनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को रुक-रुक कर हिमपात होने और निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गयी. बदरीनाथ, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क तथा रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ तथा कस्तूरी मृग अभयारण्य की ऊंची चोटियों में भी हिमपात हुआ है. पहाड़ की चोटियों में हिमपात होने तथा निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने और ठंडी हवा चलने से सर्दी बढ़ गयी. बदरीनाथ मंदिर के पूर्व धर्माधिकारी पंडित भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया कि 19 नवंबर को कपाट बंद होने हैं.
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर के कपाट 19 नवंबर को बंद हो रहे हैं और इस दिन पूरे चमोली जिले में अवकाश रहेगा. यहां जारी एक आदेश में चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने 19 नवंबर को जिले में विवेकाधीन अवकाश घोषित किया है. आदेश में कहा गया है कि जनभावनाओं और आस्था को ध्यान में रखते हुए 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद होने तथा धाम में भगवान बदरी विशाल के वर्ष में होने वाले अंतिम दर्शनार्थ जिलाधिकारी की ओर से स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.
मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्तियों की मालकिन हैं. डिंपल की संपत्ति में 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज से उम्मीदवारी के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे के हिसाब से इस बार कुछ इजाफा हुआ है. उस वक्त उनकी संपत्ति 13 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा थी.
रामपुर उपचुनाव में आसिम रजा होंगे सपा उम्मीदवार
रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने आसिम रजा को अपना उम्मीदवार बनाया है. आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर की सीट खाली हुई है. रामपुर में सपा की बैठक में ये फैसला लिया गया.
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा 19 नवंबर को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. दोपहर दो बजे दोपहर दो बजे काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्र में बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल होंगे. पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के इटानगर से सीधे वाराणसी पहुंचेंगे. कार्यक्रम के बाद शाम को वाराणसी से गुजरात के लिए रवाना होंगे.
Source: IOCL






















