UP Breaking News Live: बस के खाई में गिरने से बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत, मुख्तार अंसारी गिरफ्तार
UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में किन्नर समाज के लिए भी सीटें रिजर्व की जाए इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है . इस पूरे मामले पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई के लिए यह केस लिस्टेड हुआ है. याचिकाकर्ता ने मांग की है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को पिछड़ा वर्ग की मान्यता दी हुई है तो फिर चुनाव में किन्नर समाज के लिए सीट क्यों नहीं रिजर्व की जाती है. उत्तर प्रदेश में जो स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं उसमें किन्नर समाज के लिए सीट रिजर्व करने की मांग इस याचिका में की गई है.
वहीं अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर अपने ही चालक रोहन कांबोज निवासी छुटमलपुर ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप शिकायत करने पर जान से मारने धमकी देने का आरोप लगा है. पीड़ित का आरोप है कि दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में मरवाने का प्रयास किया. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी पर धारा 377,511,307,323,504,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. मनोज कुमार राय विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन बने. वहीं सरनीत कौर ब्रोका को वर्तमान पद के साथ निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके साथ ही मधुसूदन हुलगी अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश बने.
उधर, भारत की मेजबानी में आगामी 13 से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित '15वें पुरुष हॉकी विश्वकप' की विजेता ट्रॉफी खेल प्रेमियों के लिए अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश आगमन पर ट्रॉफी का अभिनन्दन किया. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य ललित उपाध्याय को उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया. ललित के खेल योगदान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के पदक विजेताओं की शासकीय सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है.
खेत में सिंचाई करने गए पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत हुई
प्रतापगढ़ जिले के थाना अंतू क्षेत्र के डंड़वा (गड़वारा) गांव में बुधवार सुबह खेत की सिंचाई करने गए पिता पुत्र की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर सुबोध गौतम ने बताया कि डंड़वा (गढ़वारा) गांव के निवासी रामनारायण (60) अपने पुत्र शिवाकान्त (22) के साथ गांव में स्थित गेहूं के खेत की सिंचाई करने गये थे. बगल के खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों की बाड़ में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए. उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
देहरादून के भोपालपानी में बने मोटर पुल में आई बड़ी दरार
देहरादून एयरपोर्ट जाने वाले रायपुर थानो मार्ग पर भोपालपानी में बने मोटर पुल में एक बार फिर से धंसाव शुरू हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरियर लगाकर यातायात को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है. रायपुर के थाना मार्ग पर पुल में आई दरार व धंसाव के मामले में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने मुख्य 'अभियंता को तत्काल मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























