UP बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, प्रस्तावक बने CM योगी
UP BJP President News: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. इसके साथ ही इस दौरान बीजेपी के सीनियर नेता पीयूष गोयल और विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम उनके प्रस्तावक बने.
पंकज चौधरी ने 4 सेट में नामांकन दाखिल किया. महाराजगंज जिले से बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता लखनऊ एयरपोर्ट के साथ ही पार्टी दफ्तर पर पहले से ही मौजूद थे. बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के यूपी बीजेपी का अगला अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Union Minister Pankaj Chaudhary files his nomination for the post of state BJP president.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Chief Minister Yogi Adityanath, Deputy Chief Ministers Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak are present on the occasion. pic.twitter.com/mLjkVEp5SS
महाराजगंज सीट से बीजेपी सांसद हैं पंकज चौधरी
पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. वह 7 बार से संसद के सदस्य हैं. अगर उन्हें यूपी बीजेपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है तो इससे पार्टी को काफी फायदा पहुंच सकता है. वो अभी मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा रविवार (14 दिसंबर) को लखनऊ में किए जाने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूपी बीजेपी के अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकते हैं.
यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. वह अपनी कम्युनिटी में भी पॉपुलर हैं और उन्होंने पार्टी में भी बहुत मेहनत की है. वह सात बार सांसद रह चुके हैं. पार्टी को बहुत फायदा होगा. बीजेपी में कोई जातिवाद नहीं है, कोई क्षेत्रवाद नहीं है, कोई व्यक्तिवाद नहीं है, और कोई भाई-भतीजावाद नहीं है. यहां सिर्फ राष्ट्रवाद है."
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh minister Swatantra Dev Singh says, "Today is the nomination process, the BJP is going to get a new state president. He is also popular in his community and has worked very hard in the party as well... He has been an MP seven times. The party will… pic.twitter.com/uP6oMBdzvF
— ANI (@ANI) December 13, 2025
राष्ट्रीय परिषद के नाम का भी नामांकन
शनिवार (13 दिसंबर) को 80 राष्ट्रीय परिषद के नाम का भी नामांकन हुआ है. इसमें स्मृति ईरानी ने भी नामांकन किया है, इसके अलावा दारा सिंह चौहान, साध्वी निरजंन ज्योति, अजय मिश्रा टेनी ने नामांकन किया है. इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी नामांकन किया. ये लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोटर होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















