प्रयागराज: राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी MLC ने किया प्रदर्शन, फोटो के साथ किया ये काम
UP News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के फोटो को बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने पैरों से कुचल कर विरोध जाहिर किया है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तस्वीर को पैरों तले कुचले जाने का मामला सामने आया है. बिहार के मंफोर्डगंज स्थित आवास पर बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों ने राहुल गांधी की तस्वीर को पावदान बना दिया. समर्थकों ने उस तस्वीर पर चलते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी द्वारा बिहार चुनाव के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज बताए जा रहे हैं. विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की तस्वीर को पैरों तले रौंदा और झाड़ू तक लगाई.
एमएलसी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इस पूरे घटनाक्रम पर एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के अपमान पर चुप नहीं बैठेंगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसा काम ही कर रहे हैं कि उनकी तस्वीर से हाथ और पैर पोंछा जाए. आने वाले दिनों में उनकी तस्वीर टिशू पेपर और झाड़ू पोंछने तक के काम में लाई जाएगी.
राहुल गांधी पर बोला हमला
सुरेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, "उन्हें अपने ही खानदान की जानकारी नहीं है. राहुल गांधी को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा."
बीजेपी एमएलसी ने दावा किया कि बिहार में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं. चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण किए जाने से कांग्रेस बौखलाई हुई है, क्योंकि कांग्रेस इन्हीं घुसपैठियों के वोट से चुनाव जीतती रही है. पारदर्शिता से मतदाता सूची बनने पर कांग्रेस को परेशानी हो रही है.
कांग्रेस अब जनता के बीच नहीं आएगी: सुरेंद्र चौधरी
सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अब दोबारा जनता के बीच नहीं जा पाएगी और उसकी देश व प्रदेश की सत्ता में कभी वापसी नहीं होगी. उन्होंने दावा किया कि बिहार में बीजेपी और एनडीए गठबंधन चुनाव जीतने जा रहा है.
सुरेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि 2027 में बीजेपी गठबंधन यूपी में भी जीत दर्ज करेगा और 2029 में केंद्र में भी एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने दोहराया कि राहुल गांधी को पनपने नहीं दिया जाएगा और भाजपा कार्यकर्ता हर स्तर पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. जनता कमल पर बटन दबाकर लगातार बीजेपी को जिता रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















