बहराइच में अवैध मजारों पर चला सीएम योगी का बुलडोजर, लक्कड़ शाह बाबा समेत 4 दरगाह ध्वस्त
Bahraich News: इस कार्रवाई में लक्कड़ शाह बाबा की दरगाह को भी ध्वस्त किया गया है. इस दरगाह पर हर साल जेठ महीने में मेला भी लगता था, लेकिन इस बार वन विभाग ने इसकी इजाजत नहीं दी थी.

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बहराइच के कतर्नियाघाट सेंचुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. यहां पर जंगल की जमीन पर अवैध तरीके से मजारें बनी थी जिसके बाद वन विभाग की ओर से देर रात आधा दर्जन से अधिक मजारों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. इनमें लक्कड़ शाह, भंवर शाह, चमन शाह एवं शहंशाह की दरगाह के नाम पर किये गए अतिक्रमण को जमीदोंज कर दिया गया है.
कतर्निया घाट डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण का मामला काफी दिनों से न्यायालय में चल रहा था. जिसके बाद से अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर देर रात बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. इस दौरान यहां बनी अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया गया.
बुलडोजर से ध्वस्त की गई मजारें
इस कार्रवाई में लक्कड़ शाह बाबा की दरगाह को भी ध्वस्त किया गया है. बताया जाता है कि ये लक्कड़ शाह बाबा के नाम पर सैकड़ों साल से मुर्तिहा जंगल के बीच बहुत बड़ी दरगाह बनाई गई थी. इस दरगाह पर हर साल जेठ महीने में मेला भी लगता था, जिसमें हजारों जायरीन आते थे. हालांकि इस बार वन विभाग ने मेले को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया था और अब कार्रवाई करते हुए सभी दरगाहों को ध्वस्त कर दिया गया है.
वहीं वन विभाग का दावा है कि ये दरगाह उनकी जमीन पर अवैध तरीके से बनी थी. डीएफओ बी शिव शंकर ने कहा कि यह पूरा इलाका सेंचुरी का है. कोर जोन इलाका होने की वजह से यहां पर संरक्षित जीव जंतुओं का ठिकाना रहता है. जिसकी वजह से मजार को हटाया गया है. मजार गिराए जाने के बाद मुस्लिम संगठनों में आक्रोश है.
महाकुंभ पर नई रिपोर्ट के बाद योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव, मिला कांग्रेस का भी साथ, पूछे 8 सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























