यूपी विधानसभा में पल्लवी पटेल और अध्यक्ष महाना के बीच हुई बहस, सदन से बाहर जाने की दी चेतावनी
Uttar Pradesh Winter Session 2024: यूपी विधानसभा सत्र के दौरान आज पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सपा विधायक पल्लवी पटेल में बहस हो गई. इसके बाद पल्लवी पटेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिनसोमवार (16 दिसंबर) को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और समाजवादी पार्टी की विधायक डॉक्टर पल्लवी पटेल में तीखी नोंक झोंक हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष महाना ने पल्लवी पटेल को बार-बार सदन से बाहर भेजने की चेतावनी भी दी.
इस घटना के बाद विधायक पल्लवी पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट अपने संदेश में योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "पिछड़ों के साथ हुई अवसरों की लूटपाट और भविष्य की सौदेबाजी हो रही है. घोटालों की बात उजागर करने पर उत्तर प्रदेश सरकार नियम का हवाला देकर पिछड़ों को सदन से बाहर का रास्ता दिखाती है."
पिछड़ों के साथ हुई अवसरों की लूटपाट और भविष्य की सौदेबाजी, घोटालों की बात उजागर करने पर उत्तर प्रदेश सरकार नियम का हवाला देकर पिछड़ों को सदन से बाहर का रास्ता दिखाती है... pic.twitter.com/8NHkq7uf2N
— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) December 16, 2024
क्या है मामला?
दरअसल, सोमवार को विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सपा विधायक पल्लवी पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से सदन में बोलने की अनुमति मांगी. पल्लवी पटेल की इस मांग पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूछा कि आप किस नियम के तहत और किस विषय पर बोलना चाहती हैं.
विधानसभा अध्यक्ष के सवाल पर सिराथु विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि ये व्यवस्था से जुड़ा से प्रश्न है. उन्होंने कहा कि ये सवाल मौजूदा उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के सरकार अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि इस समय प्रदेश में कोई ऐसी अव्यवस्था नहीं है, जिसके लिए व्यवस्था पर प्रश्न उठाया जाए.
'पीठ का करना होगा सम्मान'
इस पर सपा नेता डॉ पल्लवी पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा घोटाला है. इस पर सतीश महाना ने कहा कि आपको पीठ का सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी विषय पर अनावश्यक रुप से बोलने की अनुमति नहीं दे सकता हूं. जब पल्लवी पटेल ने दोबारा आग्रह किया कि तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि न्यूसेंस करके अपनी बात कही जाए, इसलिए आप प्लीज बैठ जाएं.
डॉ पल्लवी पटेल के जरिये अपनी बात रखने के लिए बार-बार आग्रह करने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "बोलने के लिए आप सुसंगत नियमों के तहत विषय लेकर आएं, मैं बोलने का अवसर जरूर दूंगा." इस पर पल्लवी पटेल ने जातिवाद जनगणना का भी मुद्दा उठाया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश काफी आगे बढ़ रहा है और अभी तक आप लोग जातिवाद में फंसे हुए हैं .
विधानसभा अध्यक्ष ने चेतावनी
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सपा विधायक डॉ पल्लवी पटेल के बार-बार आग्रह करने पर नाराज हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको बोलने की अनुमति नहीं दे सकता हूं. आप जैसी सीनियर महिला सदस्य के लिए अगर मुझे कोई कठोर आदेश पारित करना पड़ेगा तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा.
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष और डॉ पल्लवी पटेल के बीच जमकर बहस हुई, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष महाना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप नहीं बैठीं तो मुझे आपको बाहर जाने के लिए कहना पड़ेगा. हालांकि बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस रिकॉर्ड से बाहर करने को कहा. उन्होंने सपा विधायक से तल्ख लहजे में कहा कि मैं आपको अनुमति नहीं दूंगा और आपका माइक ऑन नहीं होगा. आप बाहर जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में सीएम योगी का दावा- संभल की इन मस्जिदों पर अवैध तरीके से हो रही थी बिजली सप्लाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















