UP News: अमरोहा में होली के दिन डीजे पर हुए विवाद में 16 की हुई पहचान, 24 आरोपियों की तलाश में पुलिस ने लगाए ड्रोन कैमरे
Amroha News: प्रदेश के अमरोहा में होली के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी के मामले को लेकर पुलिस बल ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. पुलिस इलाके पर कड़ी नजर रख रही है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में होली (Holi) के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हुए पत्थरबाजी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में 40 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर अब तक 16 लोगों की पहचान हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा सदर कोतवाली में मंदिर और मस्जिद की एक ही दीवार है. होली के अवसर पर डीजे पर बज रहे थे. गाने की आवाज कम करने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुए हैं.
अमरोहा पुलिस अधीक्षक पूनम और जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी के नेतृत्व में दो समुदाय के बीच हुए झगड़े के बाद शांति को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. क्षेत्र पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र का भ्रमण किया.
बता दें कि होली के दिन डीजे पर चल रहे गाने की आवाज कम करने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के वक्त आवाज कम करने को लेकर विवाद हुआ था.
'किसी भी हालत में दंगाई बख्शे नहीं जाएंगे'
पुलिस अधीक्षक पूनम ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया कि क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि किसी भी हालत में दंगाई बख्शे नहीं जाएंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर अब तक 16 लोगों की पहचान हो चुकी है.
इनमें 40 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घरों की छतों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने साफ कर दिया है कि किसी भी हालात में आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे.
डीजे की आवाज को लेकर हुआ था विवाद
अमरोहा में होली के मौके पर धार्मिक स्थल के पास डीजे की आवाज को लेकर अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालातों को संभाल लिया. इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. बताया जा रहा है कि तेज आवाज में बज रहे गाने की आवाज कम करने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए. वहीं इस दौरान कुछ लोग छतों से पत्थर फेंक रहे थे. जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















