अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, पुलिसकर्मियों के ठहरने के लिये बनेगा आवास
स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद हैं. कभी गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी में विकास के लिये केंद्रीय मंत्री अपने क्षेत्र का लगातार दौरा कर रही हैं.

रायबरेली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को अमेठी लोकसभा लोकसभा के सलोन विधानसभा पहुंची. यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री ने पुलिस कर्मियों के ठहरने व अधिकारियों के प्रवास पर ठहरने की समस्या को दूर करने के लिये अमठी लोकसभा के सलोन विधानसभा में 6.58 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके तहत थाना सलोन, डीह एवं नसीराबाद में बैरक और विवेचना कक्ष बनाया जाएगा. इसके अलावा राजकीय आश्रम पद्धति सलोन में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण किया जाएगा.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गांधी को गांधी के गढ़ में हराने के बाद भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र को ना सिर्फ अपना बना लिया बल्कि अमेठी बार-बार आने लगी. मंगलवार को इसी कड़ी में स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी लोकसभा की सलोन विधानसभा पहुंची. जहां उन्होंने कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया तो अधिकारियों के पेच भी कसे. यहां पहली बार देखने को मिला जब कैबिनेट मंत्री तो बैठक स्थल पर नियत समय पर पहुंच गई लेकिन जिले के डीएम, एसपी लगभग आधे घंटे बाद पहुंचे. तब तक उद्घाटन के लिए मंत्री जी को इंतजार करना पड़ा. स्मृति ईरानी की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी खूब उड़ी.
पुलिसकर्मियों के रहने व अधिकारियों के प्रवास पर ठहरने की समस्या को दूर करने के लिए अमेठी लोकसभा के सलोन विधानसभा में कुल ₹6.58 करोड़ की लागत से थाना सलोन, डीह, एवं नसीराबाद में बैरक एवं विवेचना कक्ष और राजकीय आश्रम पद्धति सलोन में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 20, 2020
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























