उत्तराखंड में कब लागू होगा UCC? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी ये जानकारी
उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने को लेकर सीएम धामी ने कही बड़ी बात, उम्मीद है कि 26 जनवरी 2025 तक राज्य में यूसीसी लागू हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड राज्य UCC लागू करने वाला पहला राज्य होगा.

UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने समय-समय पर समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की बात कही है. राज्य में यूसीसी लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसको लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी कई बार घोषणा कर चुके हैं. सीएम ने जनवरी 2025 से इस कानून को राज्य में लागू करने की बात कही थी.
देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तराखंड निकाय चुनाव समेत यूसीसी से जुड़े सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं अलग-अलग निकायों में जा रहा हूं, जिस तरह से लोगों की सहभागिता देखने को मिल रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उत्तराखंड की जनता यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी. सभी निकायों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. देहरादून में हमने यहां के युवा को नगर निगम मेयर के लिए प्रत्याशी बनाया है.
उत्तरायण के बाद सभी मंगल कार्य किए जाते हैं- सीएम धामी
वही जब सीएम धामी से राज्य में यूसीसी लागू करने को लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, आज उत्तरायण शुरू हुआ है, मकर संक्रांति के शुभ अवसर है. उत्तरायण के बाद ही सभी मंगल कार्य किए जाते हैं. ये भी एक मंगल कार्य है, उत्तरायण के बाद ये भी हो जाएगा. सीएम धामी ने साल 2022 के दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान ये वादा किया था कि यदि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही तो प्रदेशभर में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी.
अब माना जा रहा है कि जनवरी के अंत तक राज्य में यूसीसी लागू हो सकता है. हालांकि निकाय चुनावों को लेकर सरकार इस विषय पर ज्यादा बोलने से बच रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 26 जनवरी तक राज्य में धामी सरकार यूसीसी को लागू कर सकती है. हालांकि इसके लेकर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ के अमृत स्नान में सबसे पहले किस संत ने लगाई डुबकी? जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दी बड़ी जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























