सीलिंग भूमि पर धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 207 एकड़ जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त
Ceiling Land in Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार सीलिंग भूमि से अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में उधम सिंह नगर में सरकार सीलिंग भूमि पर बड़ी कार्रवाई की है.
Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की कमान संभालने के बाद लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. पिछले तीन सालों में कथित अवैध निर्माण के खिलाफ धामी सरकार के जरिये की गई बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई काफी सुर्खियों में रही है.
प्रदेश की धामी सरकार ने अब सीलिंग भूमि पर कब्जा कर खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. उधम सिंह नगर जिले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अलग- अलग जगह पर 207 एकड़ भूमि को अपने कब्जे में लिया है. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी.
207 एकड़ भूमि पर लिया गया कब्जा
साल 1982 में सरकार के जरिये सीलिंग की घोषणा के बावजूद मोहम्मद शम्सुल हसन खान के वारिस इस भूमि पर काबिज थे. इसमें चाचर, कर्ठरा और बखपुर में उनके नाम भूमि हैं. उनकी 307 एकड़ भूमि कृषि में दर्ज कर दी थी.
साल 2023 में विहित अधिकारियों के निर्देश पर कब्जा लेने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया. उधम सिंह नगर जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र के नेतृत्व में राजस्व विभाग, चकबंदी और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 207 एकड़ सीलिंग भूमि को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम बखपुर की 67.2972 हेक्टेयर भूमि, ग्राम चाचर में 16.3640 हेक्टेयर भूमि और ग्राम कठर्रा की 0.2880 हेक्टेयर भूमि को कब्जे में लिया है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने कुल 83.9492 हेक्टेयर भूमि पर पिलर और राज्य सरकार की संपत्ति वाले बोर्ड लगाए.
किसानों ने SDM को बताई समस्या
इस दौरान एसडीएम कौस्तुभ मिश्र से कुछ किसानों ने कलकत्ता चौकी पर पहुंचकर मुलाकात की, जहां उन्होंने एसडीएम को अपनी समस्याओं से अगवत कराया. एसडीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिन जमीनों का विवाद किसी भी न्यायालय में विचाराधीन है उन जमीनों पर अभी हमारी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
कार्रवाई को लेकर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी गई थी. इसी क्रम में राजस्व विभाग चकबंदी और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में 207 एकड़ सीलिंग भूमि को कब्जे में लिया गया है. उन्होंने बताया कि कब्जा लेने के बाद मौके पर पिलर और राज्य सरकार की संपत्ति वाले बोर्ड लगा गए हैं.
एसडीएम कौस्तुभ मिश्र के मुताबिक, ये भूमि बखपुर में 166 एकड़, कर्ठरा में 1 एकड़ और चाचर में 40 एकड़ सीलिंग भूमि थी, जो 42 साल पहले सीलिंग में राज्य सरकार के नाम पर दर्ज है और अब कार्रवाई करके 207 एकड़ जमीन पर कब्जा लिया गया है.
(ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: सपा और कांग्रेस के बीच कैसे होगा सीटों का बंटवारा, डिंपल यादव ने दिया जवाब