नोएडा: शीतलहर का प्रकोप, ठंड लगने से दो लोगों की हुई मौत
नोएडा में ठंड लगने से दो लोगोंं की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं।

नोएडा, एजेंसी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। नोएडा में दो लोगों के शव मिले हैं और आशंका जताई जा रही है कि ठंड के कारण इनकी मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 48 के पास बीती रात को हातिम अहिरवार नाम के व्यक्ति का शव मिला। उन्होंने बताया कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ठंड लगने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई है।
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड के नीचे एनटीपीसी के पास सोमवार रात को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष रामफल सिंह ने बताया कि ऐसी आशंका है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























