मुरादाबाद में तमंचे बेचने जा रहे छात्र समेत अन्य गिरफ्तार, सात कट्टे और कारतूस बरामद
चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध तमंचे और कई कारतूस पकड़े।

काशीपुर, एबीपी गंगा। पुलिस ने मुरादाबाद से तमंचे बेचने जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर व 12 बोर के सात तमंचे और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों शख्स थाना कुंडा के भरतपुर गांव के रहने वाले हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि दो में से एक शख्स 12वीं कक्षा का छात्र है। काशीपुर में अपर पुलीस अधीक्षक राजेश भट्ट ने इसका खुलासा किया है।
दरअसल, कुंडा थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ नवीन मंडी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दोनों के पास से अवैध तमंचे और कई कारतूस बरामद हुए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन तमंचों को मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के एक व्यक्ति से खरीदा गया था। इन तमंचों को काशीपुर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियों ने बताया कि एक तमंचे को चार हजार रुपये में बेचा जाता है। एएसपी ने बताया कि पुलिस फरीदपुर निवासी उक्त व्यक्ति व गिरोह के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश में लगी है। इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्डों को भी खंगाला जा रहा है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























