सीएम के कार्यक्रम में नहीं आये दो कैबिनेट मंत्री, खुद योगी ने रद्द किये थे दोनों के विभागों में हुए बंपर तबादले
प्रयागराज में हुये सीएम योगी के कार्यक्रम दो कैबिनेट मंत्रियों का न पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है। दोनों ही मंत्रियों के विभागों में सीएम ने बड़े पैमाने पर तबादले किये थे। चर्चा ये भी है कि दोनों मंत्रियों को लेकर मुख्यमंत्री के मन में नाराजगी है। हालांकि ये साफ नहीं है कि इसके पीछे वजह क्या है।

प्रयागराज,मोहम्मद मोइन। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में संगम किनारे आयोजित वृक्ष महाकुंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वृक्ष महाकुंभ के इस आयोजन में एक साथ 66 हजार पौधे बांटे जाने का वर्ल्ड रिकार्ड भी बना। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने सीएम योगी को वर्ल्ड रिकार्ड बनने का सर्टिफिकेट दिया। समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत हजारों लोग मौजूद थे, लेकिन प्रयागराज से ही विधायक चुने जाने के बाद योगी कैबिनेट में जगह पाने वाले दो मंत्री इस आयोजन में कहीं नज़र नहीं आए। सीएम योगी के बेहद खास समझे जाने वाले स्टांप रजिस्ट्रेशन व सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का समारोह से नदारद रहना लोगों के बीच चर्चा का सबब बना रहा।
अपने ही शहर में सीएम योगी की मौजूदगी में होने वाले आयोजन से दोनों कैबिनेट मंत्रियों के गायब रहने पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को ही मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के डिपार्टमेंट में हुए तकरीबन चार सौ तबादलों को रद्द कर दिया था। इससे पहले करीब महीने भर पहले भी सीएम योगी ने सिद्धार्थनाथ सिंह के स्वास्थ्य मंत्रालय में हुए तबादलों को रोक दिया था। चर्चा यह रही कि दोनों ही मामलों में भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आने पर इन तबादलों में सीएम योगी को दखल देना पड़ा था। सुगबुगाहट तो इस बात की भी है कि सीएम योगी अपने इन दोनों कैबिनेट मंत्रियों से बेहद नाराज़ हैं।
अपने गृह जनपद में होने वाले कार्यक्रम से गायब रहने वाले दोनों ही कैबिनेट मंत्रियों के बारे में जानकारी मिली है कि वह आज यूपी में ही हैं। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी तो आज सुबह ही लखनऊ से चलकर प्रयागराज आने के बाद इस वृक्ष महाकुंभ में शामिल होने वाले थे, लेकिन दोपहर तक उन्हें लखनऊ में ही रहने के बाद उनके करीबी यह दावा करने लगे कि वह हेलीकाप्टर से सीएम योगी के साथ ही आएंगे। सिद्धार्थनाथ भी आज लखनऊ में ही रहे। यह पहला मौका है कि प्रयागराज में सीएम योगी के कार्यक्रम से यहीं से विधायक चुने गए दो दो कैबिनेट मंत्री विवादों की वजह से गायब रहे।
कैबिनेट मंत्री नंदी और सिद्धार्थनाथ सिंह की गैर हाजिरी के बाद सरकार में उनके भविष्य को लेकर भी चर्चाओं और कयासों का दौर शुरू हो गया है। यूपी में जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार व फेरबदल भी होना है। अगर चर्चाओं के मुताबिक सीएम योगी सच में अपने दोनों कैबिनेट मंत्रियों से नाराज़ हैं तो उसका असर मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल में भी देखने को मिल सकता है। चर्चाएं अगर सही हैं तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि अगर सीएम योगी सार्वजनिक मंच पर अपने कैबिनेट मंत्रियों का चेहरा देखने से परहेज कर रहे हैं तो मंत्रिमंडल में उन्हें कितने दिन अपने साथ रख पाएंगे। बहरहाल सीएम योगी के कार्यक्रम से दोनों स्थानीय कैबिनेट मंत्रियों के गायब रहने पर विपक्षी पार्टियां आने वाले दिनों में चुटकी भी ले सकती हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















