वाराणसी: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
वाराणसी में एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया।

वाराणसी, एबीपी गंगा। काशी में एक वांटेड बदमाश को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायलों में स्पेक्टर रोहनियां परशुराम त्रिपाठी भी शामिल हैं। बतादें कि जौनपुर से आई क्राइम ब्रांच की टीम एक वांछित बदमाश को पकड़ने आई थी, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों से उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया जिसमें तीन सिपाही घायल हो गए।
तनाव बढ़ता देख पूरे गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। गौरतलब है कि काशी में पुलिस पर हमले की ये कोई नई बात नहीं है। अभी चार दिनों पहले भी यहां खाकी पर पथराव किया गया था। बीते 26 अक्टूबर को सारनाथ के सथवां में हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया था जिसमें एसएसपी भी घायल हो गए थे। 
हिरासत में 29 आरोपी वहीं, पुलिस की टीम पर हमले के मामले में दबिश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई। वीडियो फूटेज के आधार पर 29 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है।
Source: IOCL






















