एक्सप्लोरर
Success Story: मुजफ्फरनगर में देवांश ने 10वीं तो अजय ने 12वीं बोर्ड में किया टॉप, करना चाहते हैं देश की सेवा
मुजफ्फरनगर में देवांश कुमार ने 10वीं और अजय कुमार शर्मा ने 12वीं बोर्ड में टॉप किया है. देवांश सेना में जाना चाहते हैं जबकि अजय आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते हैं.

मुजफ्फरनगर में देवांश और अजय बने टॉपर
UP Board Result 2022: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सीसीएजे इंटर कॉलेज के छात्र देवांश कुमार (Devansh Kumar) ने 10वीं बोर्ड (UP 10th Board)की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 600 में कुल 554 (92.33 प्रतिशत) अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे नंबर पर भागवंती सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया रहीं जबकि तीसरा स्थान जड़ौदा के होली चाइल्ड इंटर स्कूल जड़ौदा की छात्रा दिव्या को मिला. 12वीं बोर्ड (UP 12th Board) में एसएस निकेतन इंटर कॉलेज खतौली के छात्र अजय कुमार शर्मा (Ajay Kumar Sharma) ने 90.20% अंक प्राप्त कर जिला में टॉप किया. दूसरे स्थान एसएचडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज शैली को मिला जबकि तीसरे नंबर पर डीएवी इंटर कॉलेज के रमन कुमार रहे.
देवांश को जॉइन करना है एयरफोर्स
हाई स्कूल टॉपर देवांश कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुओं को दिया है. देवांश एयरफोर्स में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं. 12वीं बोर्ड में टॉप करने वाले एससए निकेतन इंटर कॉलेज के अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता का नाम रोशन करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. अजय ने कहा कि वह यूपी के टॉप-10 में स्थान बनाना चाहते थे लेकिन यह नहीं हो पाया. अजय ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहते हैं.
यूपी बोर्ड के नतीजे आने के बाद कई प्रेरक कहानियां सामने आई हैं. नतीजों ने दिखाया है कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए बच्चों ने अपनी जगह बनाई है. किसी के पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया, तो किसी के दादा-दादी उनका सहारा बने तो किसी बच्चे ने खेती में माता-पिता का बाथ बंटाते हुए पढ़ाई जारी रखी.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















