UP Politics: मैनपुरी में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- सपा सरकार में गेहूं की खरीद मंडी से होगी
Mainpuri News: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "यह सच है कि नेताजी ने न केवल समाजवादी पार्टी को बनाने का काम किया बल्कि राजनीति में जिनकी कोई आवाज नहीं थी उनकी पहचान आवाज बनने का काम किया.

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज गुरुवार (23 नवंबर को) को सपा का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री तोताराम यादव द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि "संस्थाएं मजबूत हो उससे देश मजबूत होगा. संस्थाएं निष्पक्ष होंगी तो संस्थाओं के प्रति जनता का भरोसा बढ़ेगा, वह चाहे ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और चाहे प्रेस हो."
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा "यह कार्यक्रम उस क्षेत्र में हो रहा है जो समाजवादियों का गढ़ माना जाता है. राजनीतिक जैसी भी परिस्थितियां बनी रही हो लेकिन यहां के लोगों ने कभी भी समाजवादियों का साथ नहीं छोड़ा. नेताजी ने कभी जो कहा होगा उसको मान करके यहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया."
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "यह सच है कि नेताजी ने न केवल समाजवादी पार्टी को बनाने का काम किया बल्कि राजनीति में जिनकी कोई आवाज नहीं थी उनकी पहचान आवाज बनने का काम किया. नेताजी ने तमाम गरीब किसान लोगों को सम्मान दिलाने का काम किया. उनका मेमोरियल 2 साल के अंदर हम लोग बनवा करके तैयार कर देंगे."
"संस्थाएं मजबूत हो उससे देश मजबूत होगा। संस्थाएं निष्पक्ष होंगी तो संस्थाओं के प्रति जनता का भरोसा बढ़ेगा, वह चाहे ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और चाहे प्रेस हो।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 23, 2023
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, मैनपुरी pic.twitter.com/RLk3siYNxP
अखिलेश यादव ने कहा कि "जो जो भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया होगा वह एक भी पूरा नहीं किया. इस सरकार का प्रिय जानवर तो आप जानते ही हो कौन सा है. कोई दिन नहीं जाता जिस दिन किसी न किसी किसान की जान ना जाती हो. देश का सबसे बेहतरीन गाय के दूध का प्लांट हम लोगों ने कन्नौज में लगवाने का काम किया। समाजवादी सरकार में ऐसा इंतजाम करेंगे कि चाहे हमें गाय के दूध के लिए 4 रुपये ज्यादा भाव देना पड़े बाजार से वह देकर के अपने किसानों की मदद करेंगे."
सपा सरकार में गेहूं की खरीद मंडी से होगी- अखिलेश यादव
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि "कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं गेंहू से समाजवादियों की सरकार बनगी तो कंपनियों से नहीं गेहूं की खरीद मंडी से होगी. हम प्राइवेट कंपनियों को सीधा नहीं खरीदने देंगे. रेट अच्छा देना पड़ेगा तो मंडी के माध्यम से अपने किसानों को रेट ज्यादा देकर के उनकी मदद करने का काम करेंगे."
BJP से अच्छा झूठ कोई नहीं बोलता- अखिलेश यादव
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी से बच के रहो. राजनीति का इतिहास उठा कर देख लो भारतीय जनता पार्टी से अच्छा झूठ कोई नहीं बोलता. इन्होंने नौकरी की बात की, कहा कि करोड़ों नौकरी दिलवाएंगे. 10 साल दिल्ली सरकार के पूरे हो गए हमारे नौजवान बताएं कितनी नौकरी और रोजगार मिला."
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
UP News: वर्ल्ड कप के बाद अमरोहा पहुंचे मोहम्मद शमी, किस बात पर सीएम योगी को कहा धन्यवाद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















