Sonbhadra Crime News: सोनभद्र में रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल लाया गया कैदी चकमा देकर फरार, बेटे की हत्या का है आरोपी
यूपी के सोनभद्र के जिला अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया. यह कैदी टीबी का मरीज है और इस पर बेटे की हत्या का आरोप है. बेटे की हत्या मामले में चार महीने पहले जेल भेजा गया था.

UP News: सोनभद्र (Sonbhadra) के जिला अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए लाया गया कैदी चकमा देकर फरार (Prisoner Escaped) हो गया. इस मामले पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कैदी लल्लू केवट (Lallu Kevat) हत्या के आरोप में जेल में बंद था. आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है.
कैदी के हाथ में नहीं बंधी थी हथकड़ी
सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए एक कैदी को लाया गया था. वह चकमा देकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि उसके हाथ में हथकड़ी नहीं थी. उसे पैथोलॉजी वार्ड में बिठाया गया था गया, मौका पाकर वह फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मंच गया. आनन-फानन में तीन थानों की पुलिस सहित एसओजी की टीम जिला अस्पताल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई. जबकि मामले की जानकारी होने के बाद आला अधिकारी भी पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर रहे हैं.
टीबी का मरीज है आरोपी
मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार ने बताया कि लल्लू केवट को बेटे की हत्या के मामले में जेल भेजा गया था और वह जिला कारागार में बंद था. हत्या आरोपी टीवी का मरीज है और आज जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. इसी दौरान वह फरार हो गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है और जिन पुलिसकर्मियों के द्वारा लापरवाही बरती गई उनसे भी मामले में पूछताछ की जा रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी.
Unnao News: उन्नाव में शौच के लिए गई नाबालिग लड़की का जंगल में मिला शव, परिवार ने जताई रेप की आशंका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















