'कलयुगी' बेटे ने जायदाद के लिए पिता की करा दी हत्या, गिरफ्तार
हमीरपुर में कलयुगी बेटे ने जायदाद के लिए अपने पिता का कत्ल करवा दिया। दरअसल, पसंद की लड़की से शादी करने के बाद पिता ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था, जिसके बाद से ही वो अपने पिता को मरवाने की योजना बना रहा था।

हमीरपुर, एबीपी गंगा। यूपी के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कलयुगी बेटे ने जायदाद के लिए अपने ही पिता की सुपारी किलर को सुपारी देकर हत्या करवा दी। दरअसल, इस कलयुगी बेटे ने अपनी मनपंसद लड़की से शादी कर ली थी, जिसके चलते पिता ने उसे अपनी जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया था। इसी के बाद से वो अपने पिता से नाराज था और उसकी हत्या करवा दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली कस्बे के बुधौलिया मोहल्ले का है, जहां 7 मई को मैयादीन किसान अपने घर से शाम को खेत के लिए निकला था और सुबह उसका शव नहर किनारे पड़ा मिला था। इस मामले की जांच राठ कोतवाली ने शुरू कर दी थी और जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो लोग सकते में आ गए। पुलिस ने मृतक पुत्र कृष्ण कान्त को गिरफ्तार किया तो उसने सारी वारदात को कबूल कर लिया।

पुलिस की माने तो मैयादीन ने अपने बेटे को खर्च देना बंद कर दिया था और वो अपनी सारी जमीं- जायदाद अपनी बहन को बेचना चाह रहा था। इसी बात की जानकारी लगते ही उसने अपनी पिता की हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी। मृतक के पुत्र कृष्णकान्त ने रामजी नामक युवक को अपने पिता की हत्या के लिए एक लाख रुपये सुपारी के तौर पर दिए और राम जी ने ही चापड़ से वार कर मैयादीन को मौत के घाट उतर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी कलयुगी बेटे को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























