अमेठी में 31 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, 92 करोड़ के कामों की घोषणा
अमेठी में विकास के कामों की रफ्तार अब तेज हो चुकी है। यहां से सांसद स्मृति ईरानी ने बुधवार को तमाम कार्यों का लोकार्पण किया। तकरीबन 31 करोड़ की योजनाओं को लांच किया

अमेठी, शैलेश अरोड़ा। केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी में 31 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची स्मृति ने एक तरफ जहां अमेठी को सौगात दी वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। एक तरफ जहां 31 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ वहीं 92 करोड़ की नयी परियोजनाओं की घोषणा भी हुई।
नंद घर में मिलेगी डिजिटल लर्निंग, महिलाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग
स्मृति ईरानी ने अमेठी में देश के 1000वें नंद घर का लोकार्पण किया। आंगनबाड़ी केंद्र को अपग्रेड कर तैयार नंद घर में बच्चों को जहां डिजिटल लर्निंग मिलेगी वहीं महिलाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जायेगी। स्मृति ने कहा की अमेठी में ऐसे 100 आंगनबाड़ी अपग्रेड होंगे।
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण, शिलान्यास
स्मृति ने गौरीगंज में आयोजित कार्यक्रम में अग्निशमन केंद्र, ग्रामीण पेयजल योजना, 9 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 3 आंगनबाड़ी केंद्र, कई सड़क मार्ग, अमेठी ट्विटर सेवा और कायाकल्प योजना के तहे स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार की परियोजनाओं का लोकार्पण कोय इसके अलावा पंचायत रिसोर्स सेंटर, अमेठी में गौ संरक्षण केंद्र, डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम के जीर्णोद्धार और 72 हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर का शिलान्यास किया।
पाकिस्तान को राहुल का समर्थन: स्मृति
कार्यक्रम में स्मृति ने कहा की अमेठी के इतिहास में पहली बार सरकारी सर्किट हाउस की घोषणा बताती की यहां विकास की कितनी कमी थी। स्मृति ने कहा की अभी तीन महीने ही हुए हैं और अमेठी में रुके विकास ने गति पकड़ी है। राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए स्मृति ने कहा की भारत स्तब्ध था जब गृहमंत्री संसद् में बोल रहे थे और राहुल गांधी के संकेत और आदेशानुसार कांग्रेस से ऐसे स्वर निकले जो भारत को विभाजित करने की कांग्रेस की मानसिकता दिखाते हैं। ऐसा पहली बार नहीं जब पाकिस्तान को राहुल का समर्थन मिल रहा। पहले भी राहुल के वही स्वर निकले जो पाक को भाये। स्मृति ने कहा की भारत का दुर्भाग्य जो देश में ऐसा नेता भी है जो तिरंगे को कम आँकता और दुश्मन देश को जादा भाता है। संसद हो या सड़क कांग्रेस, राहुल से अपील है की अलगाववाद की आग न लगाएं।
742 सड़कों पर जल्द होगा काम
कार्यक्रम में सूबे के डिप्टी CM केशव मौर्या ने कहा की पहले जो सांसद थे वो गरीबों की बात करते थे, लेकिन अब की सांसद काम करती हैं। केशव मौर्या ने 92 करोड़ की नई परियोजनाओं की घोषणा भी की जिनमे सडकों और पुल से जुड़े काम शामिल हैं। केशव मौर्या ने बताया की 742 सड़कों के बारे में सांसद स्मृति ईरानी की तरफ से प्रस्ताव आ चुके हैं जिनका काम जल्द पूरा करने का प्रयास होगा। अमेठी के लोगों को पहले ऊंचे सपने दिखाए जाते रहे लेकिन साकार नहीं हुए। अब सब वादे पूरे होते हैं।
पाकिस्तान के लिए तो उत्तर प्रदेश ही काफी
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने 370 और 35 A जैसे कैंसर को ख़त्म कर दिया लेकिन कुछ लोग देश हित से समझौता करते हैं। ऐसे लोगों को राष्ट्रहित की बात हो तो दलगत राजनीति से उठना चाहिए। 370 पर जो भाषा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बोल रहे वही राहुल बोल रहे। 370 और 35 A से आतंकवाद, अलगाववाद बढ़ा और कश्मीरी पंडितों वा हिंदुओं को निकाला गया। केशव मौर्या ने कहा कि पाक कहता है कि वो परमाणु शक्ति संपन्न देश है। तो वो जान ले की उसके लिए अकेले उत्तर प्रदेश ही काफी है।
गायब रहने वाले सांसद गायब ही हो गए: राजेन्द्र सिंह
कार्यक्रम में ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि अमेठी में पहले ऐसे लापता सांसद थे जो लापता हो भी गए। वो 5 साल में कभी कभी नजर आते थे जबकि सांसद स्मृति ईरानी चुनाव के बाद दर्जनों बाद आई। इस मौके पर मंत्री अपने विभाग के कामों की बात करते हुए सीडीओ और परियोजना निदेशक को चेतावनी दी कि काम में गड़बड़ी मिली या मानक के अनुसार नहीं हुआ तो एडवर्स एंट्री नहीं सीधे निलंबन होगा। सीडीओ प्रत्येक ब्लाक के 5-5 प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण कराएं, कोई समस्या हो तो समाधान करें। अधिकारियों को कहा हमें डेटा न बताएं, काम दिखाएं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























