सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां की करवाते थे बेज्जती, माँ बोलती थीं कि तूने मेरी इज्जत घटा दी
बिग बॉस 13वा सीजन फिनाले की तरफ रुख कर रहा है। ऐसे में शो के अंदर भी आए दिन नई नई और दिलचस्प चीजें देखने को मिलती रहती हैं।

बिग बॉस में कुल 10 कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा सुर्खियां कोई बटोर रहा है तो वो सिद्धार्थ शुक्ला हैं। पूरा शो ही सिद्धार्थ शुक्ला के आसपास घूमता रहता है। पिछले कुछ एपिसोड्स से सिद्धार्थ अब एंटरटेनमेंट मोड में आ गए हैं और दर्शकों का मनोरंजन अपने स्टाइल की कॉमेडी से कर रहे हैं।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ और आरती बातचीत कर रहे हैं। जिसमे सिद्धार्थ अपने बचपन का एक राज आरती के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं। सिद्धार्थ आरती एक बात शेयर करते हुए बताते हैं कि बचपन में वो बेहद जिद्दी हुआ करते थे। जब वे कुछ सामान लेने दुकान पर जाते थे और सामान नहीं मिलता था तो दुकानदार के सामने भीख मांगने लग जाते थे। ‘अंकल दो न, अंकल दो न’ ऐसा बोलते थे।
सिद्धार्थ आगे कहते हैं कि अगर उन्हें वो चीज़ नहीं मिलती थी तो वो दुकानदार के सामने रोने लगते थे। सिद्धार्थ की इन हरकतों की वजह से उन्हें मम्मी की घर में बहुत डांट खानी पड़ती थी। सिद्धार्थ आरती को बताते हैं कि मम्मी अक्सर यही बोलती थीं की तूने मेरी इज्जत घटा दी।

बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी भी घर में आई थी। उनकी माँ सिद्धार्थ से कहती हैं कि तू खुश रहा कर। तू हँसता हैं तो पूरा घर खुश रहता हैं। एक दिलचस्प ये कि सिद्धार्थ की माँ जैसे ही बिग बॉस में आती हैं तो वो सबसे पहले उन्हें रश्मि देसाई से मिलवाते हैं।
Source: IOCL























