Uttarakhand News: मसूरी में पर्यटकों के लिए शटल सेवा हुई शुरू, जाम से मिलेगी निजात
Mussoorie: मसूरी में लगने वाले जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर मसूरी पुलिस द्वारा बहुउद्देशीय पार्किंग पर सभी प्राइवेट बसों को एसएसपी देहरादून के निर्देशों के बाद रोका जा रहा है.

Mussoorie News: मसूरी में लगने वाले जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी पेट्रोल पंप पर निर्मित बहुउद्देशीय पार्किंग पर सभी प्राइवेट बसों को एसएसपी देहरादून के निर्देशों के बाद रोका जा रहा है, और उन यात्रियों को टैक्सी शटल सेवा के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. बता दें कि हाल ही में डीआईजी जन्मेजय खंडूरी द्वारा मसूरी के जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया था जिसके तहत मसूरी पेट्रोल पंप के पास में निर्मित बहुउद्देशीय पार्किंग पर मसूरी आने वाली प्राइवेट बसों को रोका जा रहा है, और वहां से सवार यात्रियों को ₹50 प्रति व्यक्ति लेकर उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. मसूरी पेट्रोल पंप से शटल सेवा शुरू होने से मसूरी के टैक्सी चालकों में भी खुशी की लहर है.
टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन ने किया है समर्थन
मसूरी टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पवार ने कहा कि मसूरी को जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर पुलिस द्वारा तैयार किए गए प्लान का समर्थन करते हुए पूरा सहयोग कर रहे हैं. जिससे मसूरी में आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो और मसूरी के पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि हो सके.
सफल होने पर स्थाई रूप से लागू किया जाएगा
सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में मसूरी पेट्रोल पंप के पास निर्मित पार्किंग पर सभी प्राइवेट बसों को रोका गया और वहां से शटल सेवा के माध्यम से यात्रियों को मसूरी शहर के दोनों स्टैंड पर भेजा गया. सीओ ने बताया कि मसूरी में वीकेंड में लगने वाले भीड़ को देखते हुए डीआईजी के निर्देश के बाद पेट्रोल पंप से शटल सेवाओं को शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर यह प्लान कामयाब रहा तो इसको स्थाई रूप से लागू कर दिया जाएगा. मसूरी में अन्य वाहनों के आने जाने में किसी प्रकार का कोई पाबंदी नहीं है वहीं विकएंड में मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ होने पर बेवजह मसूरी आने वाले टू व्हीलरों को मसूरी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा उनको मसूरी कुठाल गेट से वापस किया जायेगा.
गाइडलाइन का कराया जा रहा सख्ती से पालन
सीओ ने कहा कि मसूरी माल रोड को शाम 5 से रात 10 बजे तक जीरो जोन किया जाना है उसको लेकर भी कार्रवाई चल रही है. पल्लवी त्यागी ने बताया कि चार धाम यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है और पर्यटकों और यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. मसूरी में कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Raebareli News: महिला का हुआ 5 बार तलाक और 3 बार हलाला, परेशान होकर अब पुलिस से लगाई ये गुहार
Source: IOCL





















