एक्सप्लोरर
Shravasti Fire News: श्रावस्ती में भीषण आग का तांडव, दो घायल और कई घर जलने से लाखों का नुकसान
यूपी के श्रावस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग ने चार से पांच घर को अपने आगोश में ले लिया. वहीं घरों में सो रहे लोग लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि इस घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है.
श्रावस्ती के सुल्तानपुर जोत गांव में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Shravasti Fire News: यूपी के श्रावस्ती में देर रात आग का तांडव देखने को मिला, जहां पर 4 से 5 घर जलकर राख हो गए. घटना मल्हीपुर थाना के सुल्तान जोत गांव की है. बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते चार से पांच घर को अपने आगोश में ले लिया. वहीं घरों में सो रहे लोग लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन जब तक आग पर काबू पाते, तब तक पास 4 से 5 घर जलकर राख हो चुके थे.
बुधराम वर्मा नाम के शख्स के घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे बुधराम वर्मा के आस-पास के चार से पांच घर भी जल गए. एक-एक करके सभी घर आग की आगोश में समा गई. हालांकि गनीमत ये रही कि घरों में सो रहे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दो लोगों के घायल होने की ख़बर
हालांकि बाद में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन सूचना के बावजूद भी दमकल की कोई गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. इस घटना में एक वृद्ध महिला और व्यक्ति के आग की चपेट में आने की वजह से घायल होने की भी सूचना है. ग्रामीणों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ आग में तीन से चार मवेशियों को भी चपेट में लिया.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























