Shamli: शामली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गैंग के सरगना सहित आठ बदमाश गिरफ्तार, 50 मुकदमे हैं दर्ज
Shamli News: जनपद शामली के झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 8 बदमाशों में गिरोह का सरगना भी शामिल है.

Shamli Crime: जनपद शामली के झिंझाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 8 बदमाशों में गिरोह का सरगना भी शामिल है गिरोह के सरगना पर दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, चार चाकू और लूटा गया सामान बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाशों पर लगभग 50 मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाश लूट को आसपास के राज्यों में भी अंजान देते थे.
पुलिस ने सभी बदमाशों को किया गिरफ्तार
शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के हरसाना गांव में 8 जनवरी की रात 8 बदमाशों ने एक घर में पुलिस बन कर लूट को अंजाम दिया था. बदमाशों ने घर में मौजूद सोना चांदी और नगदी को लूट लिया और परिजनों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची झिंझाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 मार्च की रात्रि 8 बदमाशों को झिंझाना थाना क्षेत्र के रंगाना गांव में घेर लिया. पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों में गैंग का सरगना राजेंद्र भी मौजूद रहा.
गैंग के सरगना पर लगभग दो दर्जन मामले हैं दर्ज
गैंग के सरगना राजेंद्र की अगर बात करें तो राजेंद्र पर लगभग दो दर्जन मुकदमे लूट और चोरी के दर्ज हैं. गैंग के सभी सदस्यों पर लगभग 50 मुकदमे अलग-अलग राज्यों और जिलों में दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार, चाकू, तमंचा आदि बरामद किए गए हैं. लूटे गई सोना-चांदी और नकदी भी बरामद की गई है. पकड़े गए बदमाशों में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग भी मौजूद है. ये पुलिस को गुमराह कर लूट के सामान को बेचने का काम करता था. बुजुर्ग होने के कारण बदमाश पर कोई शक नहीं करता था. पकड़े गए बदमाशों में बुढ़ाना मुजफ्फरनगर निवासी एक सुनार भी शामिल है. जिसने लूट के सामान को खरीदा था. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर सुनार को गिरफ्तार किया है.
सीओ कैराना ने मीडिया को दी जानकारी
जितेन्द्र कुमार सीओ कैराना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के हरसाना गांव में 8 जनवरी को हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस घटना का अनावरण करने के लिए टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद थाना झिंझाना पुलिस, क्राईम ब्रांच की टीम, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास के अवैध तमंचे और लूट का सामान भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















