Video: एक ने सिर दबोचा, दो ने पैर... 3 कुत्तों ने 7 साल की बच्ची को नोंच डाला, वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सात साल की मासूम बच्ची पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसके कारण बच्ची को कई गंभीर चोंटे आई है. ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सात साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची को गंभीरे चोटें आई है और उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुत्तों ने बच्ची पर हमला किया.
तीन आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला किया
ये घटना मथुरा के एक आवासीय क्षेत्र की है, जहां श्रीष्टी नाम की बच्ची अकेली सड़क से गुजर रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से तीन आवारा कुत्ते पीछे से बच्ची पर हमला कर देते हैं. बच्ची घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी, लेकिन उसके बाद भी कुत्तों ने उसे छोड़ा नहीं. वीडियो में साफ दिखाई दिया है कि कैसे तीन कुत्तों ने बच्ची को घेरा हुआ है. कोई उसके बाल खींचने लगा, वहीं कोई उसके हाथ कांटने लगा. बच्ची को बुरी तरह से नोंच डाला.
7 year old Shrishti was attacked by stray dogs in Mathura, deep bites at many places.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) August 29, 2025
Thank you Dog Lovers and Milords for leaving Stray Dogs back on Streets.
Streets belongs to Dogs, not our Kids. pic.twitter.com/oP0Q7pY9hk
स्थानीय लोगों ने तुंरत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया
इस दौरान बच्ची की आवाज सुनकर पास में मौजूद दो युवक दौड़कर आते हैं और बच्ची को बचाने की कोशिश करते हैं. उसमें से एक युवक के हाथ में डंडा होता है, जिससे वह कुत्तों पर वार करता है. कुत्ते युवक के हमले से डरकर भाग जाते हैं. वीडियो में यह भी दिखाया गया कि बच्ची को कुत्तों ने कई बार काटा, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई.
स्थानीय लोगों ने तुंरत उसे अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को कई स्थानों पर गहरे जख्म आए हैं और उसे तुरंत इलाज की जरूरत है.ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















