सत्यपाल मलिक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, CBI चार्जशीट के बीच शेयर की बेड से तस्वीर
Satyapal Malik Health Update: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, उन्होंने साल 2019 के पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

Satyapal Malik News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इस समय अस्पताल में भर्ती हैं, जिसकी जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी गई है. उनकी यह जानकारी ऐसे समय पर आई है, जब उनके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. उन्होंने अस्पताल से अपने बेड की तस्वीर भी शेयर की है.
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक्स पर लिखा-"नमस्कार साथियों. मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं. अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं फिलहाल अस्पताल में भर्ती हूं ओर किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं." सोशल मीडिया पर शेयर की गई अस्पताल की तस्वीर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी गंभीर स्थित में हैं.
नमस्कार साथियों।
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) May 22, 2025
मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं।अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं फिलहाल राममनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती हूं ओर किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। #satyapalmalik
संपर्क सूत्रks Rana -+91 93105 33211 pic.twitter.com/7oMJfHA9H4
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और 5 अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने आज गुरुवार (22 मई) को चार्जशीट दाखिल की. सीबीआई ने यह चार्जशीट कीरु हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़े कथित करप्शन केस दर्ज की है. इससे पहले फरवरी 2025 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कीरु हाइड्रो प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जुड़े 30 स्थानों पर छापेमारी की थी.
पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
बता दें कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने साल 2019 के पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि सेना को हेलीकॉप्टर देने से इनकार किया गया, जिसके कारण 40 जवान शहीद हुए. इसके अलावा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने साल 2020-21 के किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था और उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की थी.
Source: IOCL