UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने की कांग्रेस की तारीफ तो संजय निषाद ने ली चुटकी- 'भैया सुबह यहां, शाम वहां और रात को...'
UP News: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति धैर्य खोजती है और समाज का विकास नेता से नहीं बल्कि नीतियों से होता है.

UP Politics News: मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने गुरुवार को गाजीपुर (Ghazipur) पहुंचे थे. कार्यक्रम के इतर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए तो साथ ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की चुटकी लेते नजर आए. संजय निषाद ने कहा कि वह लालच के चक्कर में इधर-उधर हो गए हैं. दो-चार मंत्रियों को भी लेकर गए और सभी लोगों को कहां से कहां पहुंचा दिया.
राजभर इन दिनों कांग्रेस और बसपा का गुणगान करते नजर आ रहे हैं, इसको लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर संजय निषाद ने कहा, 'राजभर भैया जब हमारे यहां आए थे तब हीरो बने हुए थे. ना इधर के रहे ना उधर के हैं. राजनीति धैर्य खोजती है. राजभर भैया सुबह कहीं, शाम कहीं और रात को कहीं और रहते हैं. राजभर समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए हमारी पार्टी काम कर रही है. समाज का विकास नेता से नहीं बल्कि नीतियों से होता है. वह राजनीति के लिए काम करते हैं. हम सेवा के लिए काम करते हैं.'
पक्षियों पर राजनीति न करें अखिलेश यादव - संजय निषाद
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सारस को पक्षी विहार भेजे जाने का मामला उठाया था. इस पर संजय निषाद ने कहा कि हमारा प्रदेश ऐतिहासिक प्रदेश रहा है. प्रदेश के पशु-पक्षियों को स्थान दिया गया है और उसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. 2024 के चुनाव में मुस्लिम समाज का क्या रुख रहेगा? इस सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि इस सरकार में मुसलमान भी खुश है क्योंकि धारा 370 हट जाने के बाद हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई खत्म हो गई है. सच्चर कमेटी के अनुसार सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में मुसलमान गरीब होता चला गया है और मोदी आए तो बिना भेदभाव के मकान के साथ ही अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलवाया गया.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL






















