इस एक्टर के साथ बॉलीवुड फिल्म में काम कर सकते हैं एमएस धोनी
भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का हर कोई दीवाना है। धोनी ने अपने बेहतरीन खेल से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी के साथ धोनी के फैंस के लिए एक खुशखबरी आती दिखाई दे रही है। जी हां जल्द ही धोनी बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'डॉगहाउस' में काम कर सकते हैं। फिल्म के मेकर्स इस फिल्म के लिए धोनी से बात कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में धोनी कैमियो रोल में दिखाई देंगे, लेकिन उनका किरदार काफी इम्पोर्टेंट होगा।

नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बालीवुड का जाना-माना प्रोडक्शन हाउस 'वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स स्टूडियोज' इस समय बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज करने की तैयारियों में है। इसी बीच खबर आ रही है कि ये प्रोडक्शन हाउस जल्द ही एक और बड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट कर सकता है। खबरों की माने तो 'वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स' बहुत जल्द एक बड़ी कॉमिडी फिल्म बनाने जा रहा है। जिसमें संजय दत्त लीड रोल में नजर आएंगे। गौर करने वाली बात ये है कि, संजय के अलावा इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी दिखाई दे सकते हैं।

संजय दत्त की इस फिल्म को 'यमला पगला दीवाना' के डायरेक्टर समीर कार्णिक डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म का टाइटल 'डॉगहाउस' होने वाला है। जिसकी कहानी तीन अंडरडॉग्स के इर्द-गिर्द है।

संजय दत्त को फिल्म के लिए पहले ही फाइनल कर लिया गया है। अब मेकर्स फिल्म के बाकी किरदारों की कास्टिंग कर रहे हैं। फिल्म 'डॉगहाउस' में एक कैमियो रोल के लिए मेकर्स ने एमएस धोनी को अप्रोच किया है। लेकिन धोनी ने अभी तक फिल्म में काम करने के लिए हामी नहीं भरी है।
महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा फिल्म में अहम किरदारों के लिए बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और आर माधवन से भी बातचीत चल रही है। वहीं, संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिलम 'पद्मावत' में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले जिम सरभ इस फिल्म में विलन का रोल निभा सकते हैं।

फिल्हाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है, जल्द ही फिल्म के मेकर्स इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः
मोस्ट पावरफुर महिलाओं की लिस्ट में अनुष्का शर्मा को मिला ये स्थान 'गली बॉय' के बाद, जोया और रणवीर की जोड़ी एक बार फिर आ रही है साथSource: IOCL























