संभल SIT ने जियाउर्रहमान बर्क से क्या पूछा? सांसद बोले- मुझे मालूम नहीं था कि...
उत्तर प्रदेश स्थित संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से एसआईटी ने पूछताछ की है. इस संदर्भ में एबीपी न्यूज़ से उन्होंने बातचीत की.

Sambhal News: संभल में नवंबर 2024 को हुई हिंसा के पांच महीने बाद समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से एसआईटी ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए सपा सांसद ने कहा कि चूंकि यह सब कुछ जांच का हिस्सा इसलिए मैं नहीं बता सकता कि मुझसे क्या पूछा गया.
सपा सांसद ने कहा कि मुझे मालूम नहीं था कि मुझसे क्या सवाल किए जाएंगे लेकिन मुझसे जो पूछा गया उसका मैंने सच्चा जवाब दिया.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने कहा मुझे संविधान और देश के कानून पर भरोसा है एसआईटी ने जो भी सवाल किए मैंने उसके जवाब दिए हैं. मैंने उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया उन्होंने मुझ से क्या सवाल किए मैं ये नहीं बताऊंगा यह जांच का हिस्सा है लेकिन सभी सवालों के मैंने जवाब दिए हैं . कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करना मेरी ज़िम्मेदारी बनती थी और मैंने ये किया जो सहयोग उन्होंने मांगा था मैंने दिया है. मुझे देश के न्यायालयों पर भरोसा है.
सपा सांसद ने क्या कहा?
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ सुबह लगभग 11:00 बजे अपने घर से निकले और पहले संभल कोतवाली पहुंचे और फिर वहां से नखासा थाने पहुंचे . 12 बजे उन से पूछताछ शुरू हुई इस दौरान सपा सांसद के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील भी मौजूद थे और स्थानीय कई अन्य वकील भी उनके साथ थाने पहुंचे थे लेकिन एसआईटी ने सपा सांसद से अकेले में सवाल जवाब किए इस दौरान सपा सांसद के वकील भी थाने पर मौजूद रहे.
सपा सांसद का कहना था कि वह हिंसा वाले दिन संभल में मौजूद नहीं थे वह बैंगलोर में थे और जिस दिन पहली बार सर्वे हुआ था उस दिन वह मौजूद थे. और शुक्रवार को उ होने कोई भड़काऊ भाषण नही दिया था बल्कि मीडिया के सवालों का जवाब दिया था इसलिए हिंसा से उनका कोई लेना देना नहीं है. 02 बजकर 20 मिनट पर सपा सांसद एसआईटी के सवालों का जवाब देने के बाद थाने से सबसे पहले सीधे कब्रिस्तान गए जहां उन्होंने अपने दादा पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की कब्र पर फातिहा पढ़ी और उसके बाद अपने घर पहुंचे. एसआईटी के अधिकारियों का कहना है कि सपा सांसद ने आज पूछताछ में सहयोग किया और सवालों के जवाब दिए हैं अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























