सीएम योगी के मुस्लिम सुरक्षित वाले बयान पर सपा ने लगाई सवालों की झड़ी, कहा- मुसलमान त्योहार नहीं मना पा रहे
UP News: यूपी सरकार के 8 साल पूरा होना पर योगी आदित्यनाथ ने इंटरव्यू दिया. उनके इंटरव्यू को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने योगी सरकार को घेरते हुए कई मुद्दे पर पलटवार किया है.

Uttar Pradesh Politics News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने बीते 8 साल में सरकार की उपलब्धियों गिनाने के साथ विपक्ष पर भी निशाना साधा. अब सीएम योगी के इंटरव्यू को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता अमीक जामेई ने प्रतिक्रिया दी है.
सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने सीएम योगी के इंटरव्यू पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सबसे पहले कर्नाटक आरक्षण को लेकर कहा, अखिलेश जी यह मानते हैं कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम जातिगत जनगणना कराएंगे, और जिसका जितना सम्मान है उसको वह सम्मान देने की बात करेंगे. मौजूदा भाजपा की सरकार अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है. minority का मतलब सिर्फ मुसलमान नहीं होता है.
यूपी में मुसलमानों का हक उल्लंघन किया गया- अमीक जामेई
अमीक जामेई ने देश में मुसलमान सुरक्षित वाले सवाल पर कहा कि, देश छोड़िए, ह्यूमन राइट्स कमीशन छोड़िए, हाई कोर्ट छोड़िए, सुप्रीम कोर्ट छोड़िए पर अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां यह बताती हैं कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ कैसे उनके डेमोक्रेटिक राइट्स का क्रॉस वायलेशन हुआ है. क्या आजम खान सेफ हैं, क्या जौहर यूनिवर्सिटी सेफ हैं, क्या मदरसे सेफ हैं, गरीब गुरबा लोगों को एनकाउंटर में मार देना, मुसलमान त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं. एक मेला जो सैकड़ों साल से चल रहा था, उसपर रोक लगा दी, एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जो संभल की जनता के मैंडेट से जीत कर गया है, उसको कैसे गिराया जाए, कैसे उसकी सदस्यता खत्म की जाए, इसको लेकर षड्यंत्र हो रहा है, अब्दुल्ला आजम के साथ खान के साथ क्या हुआ.
अमीक जामेई ने कहा कि, भाजपा के विधायक क्या बात कर रहे हैं, अच्छी बात है आप मठ में थोड़ा रखरखाव देख लीजिए, आपको कैसे वहां रहना है. भारत मे सबसे भ्रष्ट सरकार यूपी की सरकार है. हमारे आदर्श औरंगजेब नहीं है, मोहम्मद आजम खान ने बहुत पहले कहा था हमारे आदर्श राम है, कृष्णा है, पर क्या गंगा जमुना तहजीब वाले देश में आपके आदर्श पैगंबर साहब हैं. अमीक जामेई ने वक्फ पर कहा कि, मुख्यमंत्री जी को तो बस यह समझ में आता है कि उनके ट्रस्ट में कैसे जमीन आ जाएं पर जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे तब कहां-कहां से जमीन आई है, कितनी जमीन है सभी देखा जाएगा.
कुणाल कामरा को लेकर अमीक जामेई ने क्या बोला?
अमीक जामेई ने कुणाल कामरा के मुद्दे पर कहा, तानाशाह हमेशा क्रिटिसिज्म से डरता है, हम लालू जी का मजाक देखकर, मुलायम सिंह का मजाक देखकर, अखिलेश यादव का मजाक देखकर बड़े हुए हैं. पप्पू किसने कहा, सदन में तो मुख्यमंत्री ने पप्पू और टप्पू तक कह दिया अगर मजाक उड़ा रहे हैं तो मजाक सहने का भी तो कलेजा रखें. मराठा के इतिहास में वह गद्दार है और गद्दार को और क्या नाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मुस्लिमों पर सीएम योगी के दावे से नाराज सपा! यह क्या बोल गए फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























