यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सपा का हल्ला बोल, पूर्व विधायक ने अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात
झांसी में प्रदर्शन के दौरान पूर्व सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी को सत्ता का घमंड हो गया है। दीपनारायण सिंह ने प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।

झांसी, एबीपी गंगा। झांसी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। इसमें अखिलेश यादव के बेहद करीबी दो बार के पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा है कि लालू को फंसाकर जेल में मारने की कोशिश हो रही है, अखिलेश यादव की सुरक्षा वापस ले ली है। पूर्व सपा विधायक ने यहां तक कह दिया कि इन लोगों की कोशिश होगी कि अखिलेश यादव की हत्या कैसे हो जाए।

सपा का प्रदर्शन
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर 9 अगस्त को समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया इसी मौके पर गरौठा विधानसभा के पूर्व सपा विधायक और अखिलेश यादव के बेहद करीबी नेता दीपनारायण सिंह यादव ने मोदी पर जमकर हमला बोला। दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी को सत्ता का घमंड हो गया है।
Source: IOCL






















