वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद क्या है सपा की प्लानिंग? ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव ने कर दिया खुलासा
UP Politics: केंद्र सरकार ईद के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, सदन में पेश करने की तैयारी में है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है.

UP Politics: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ईद के बाद सदन में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने वाली है. अब इसको लेकर विपक्ष में विरोध के सुर उठ रहे हैं. समाजवादी पार्टी शुरू से ही इस विधेयक के विरोध में है. इस बीच ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईदगाह पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे वक्फ बिल को लेकर सवाल किया.
इस पर कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा- वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'ज्यादातर देश के दल वक्फ बिल के खिलाफ है बड़े पैमाने पर राजनीतिक दल इसके खिलाफत करेंगे. सपा भी इस बिल का विरोध करती है और ये बिल जब सदन में आएगा इसका विरोध किया जाएगा.'
सपा सांसद ने दी ईद की बधाई
इसके अलावा सपा सांसद ने कहा कि ईद मनाई जा रही है और नवरात्रि के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं, इस भारत की यही खूबसूरती है कि हम सब मिलकर एक साथ मनाते हैं त्योहार. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के अपने खुद के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं कहीं हैं तो वो उत्तर प्रदेश में हैं.
ईद के संदर्भ में सपा चीफ ने कहा- ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद, आज पूरे प्रदेश और देश को मुबारकबाद देना चाहता हूं. ईद पर सिवइयां भी खाने को मिलती हैं, और यह जो मिठास है यह पूरे साल याद रहती है. हमारा देश बहुत बड़ा देश है, यहां पर सदियों से हम मिलकर रहते आए हैं.
कन्नौज सांसद ने दावा किया कि जब वह ईदगाह आ रहे थे, तब उन्हें रोक दिया गया. सपा सांसद ने कहा कि जब मैं आज आ रहा था तो जानबूझकर पुलिस ने मुझे रोका, मैं इसको तानाशाही समझूं? मैं इसको इमरजेंसी समझूं?
अखिलेश ने कहा- यहां इतनी जाति धर्म के लोग मिलकर रहते हैं, त्यौहार मनाते हैं, एक दूसरे की खुशियां बांटते हैं, वहीं दु:ख तकलीफ में भी शामिल होते हैं.
IIIT-A में तेलंगाना के दो छात्रों की 24 घंटे के भीतर मौत, कमेटी गठित, एक हफ्ते में आएगी रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















