भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का सपा सांसद ने किया समर्थन, कहा- 'दोस्ती-दुश्मनी अपनी जगह, खेल अपनी जगह'
UP News: कांवड़ और मोहर्रम को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने समर्थन किया है. सपा सांसद ने कहा दोस्ती दुश्मनी अपनी जगह है, खेल अपनी जगह है. खेल और साहित्य को सीमाओं में बांध कर नहीं रखा जा सकता. इसे पहलगाम घटना से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए.
सपा सांसद ने कहा कि खिलाड़ियों को इन सब चक्करों में नहीं पड़ना चाहिए. अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उस समय कोई बयान दिए थे तो वह गलत हैं. अगर किसी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ जहर उगला था तो ये बात उसे चयन करने वाले देखें मैं मैच के न समर्थन में हूं न विरोध में हूं. मैच अलग चीज है और विवादित बयान अलग चीज है.
सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर ED की कार्रवाई पर सपा सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और जो नेता बीजेपी में चला जाता है वह वाशिंग मशीन में धुल जाता है. अगर कोई सच्चाई या अपनी बात कहता है तो तमाम एजेंसियां ED और CBI उसके पीछे लगा दी जाती हैं.
इकरा हसन वाले मुद्दे को संसद में उठाएंगे
करणी सेना के नेता के सपा सांसद इकरा हसन पर दिए गए अभद्र बयान को सपा सांसद रुचि वीरा ने अनुचित नाकाबिले बर्दाश्त बताया और कहा कि उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री को इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे मैं भी एक महिला हूँ मैं इसकी निंदा करती हूँ और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करती हूं.
ये देश सभी धर्मों के मानने वालों से जुड़ा है
वहीं कांवड़ और मोहर्रम को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए ये देश सभी धर्मों के मानने वालों से जुड़ा हुआ एक गुलदस्ता है.
सीएम योगी को इस तरह का वक्तव्य नहीं देना चाहिए
सपा सांसद ने कहा सीएम योगी को इस तरह का वक्तव्य नहीं देना चाहिए. किसी को किसी दूसरे के धर्म के बारे में गलत टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है और जो सबका साथ सब का विकास की बात करते हैं उन्हें तो खास तौर पर किसी एक धर्म के लोगों को टारगेट नहीं करना चाहिए. सपा सांसद ने कहा किसी को आहत करने वाले बयान नहीं देने चाहिए. हम देख रहे हैं कि किसी का ढाबा तोड़ रहे हैं तो किसी की गाड़ी तोड़ रहे हैं ये धार्मिक आयोजन में नहीं होना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























