'मनुवादी मानसिकता के लोग...' हाईकोर्ट में बाबा साहेब की प्रतिमा के विरोध पर भड़के रामजी लाल सुमन
Agra News: सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि यह सब मध्य प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है, सरकार अगर चाहती तो कुछ ही देर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ग्वालियर खंड पीठ लगाई जा सकती थी.

UP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाई कोर्ट खंड पीठ में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने मध्य प्रदेश सरकार पर कड़ा जुबानी हमला बोला है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर की खंड पीठ में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाने दी जा रही है. मनुवादी मानसिकता के लोग डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं, जिसकी हम निंदा करते है.
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि यह सब मध्य प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है, सरकार अगर चाहती तो कुछ ही देर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ग्वालियर खंड पीठ लगाई जा सकती थी. मध्य प्रदेश सरकार जानबूझ कर ऐसा माहौल पैदा करना चाहती है जिससे तनाव पैदा हो. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाबा साहब की प्रतिमा ग्वालियर खंड पीठ में नहीं लगी तो पूरे देश और दुनिया में बाबा साहब को मानने वाले लोगों की फौज है, जिसकी जिम्मेदार मध्य प्रदेश सरकार होगी.
मनु महाराज महिला और दलितों की प्रतिष्ठा के खिलाफ थे
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि जयपुर हाई कोर्ट के बाहर मनु महाराज की प्रतिमा लगी है जबकि मनु महाराज महिला और दलितों की प्रतिष्ठा के खिलाफ थे. मनुवादी मानसिकता के कुछ लोग ग्वालियर खंड पीठ में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे है और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि आज हमें ग्वालियर जाना था, हमारा कार्यक्रम लगा हुआ था पर हमें जाने से रोक दिया गया. आखिर हमें क्यों रोका जा रहा है. बाबा साहब को मानने वाले लोग देश और दुनिया में है और एक जन आंदोलन होगा, हमारी आज ग्वालियर में सभा थी पर हमें ग्वालियर जाने नहीं दिया गया.
कुछ मनुवादी प्रतिमा का विरोध कर रहे हैं
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि यह बड़े ही अफसोस की बात है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि ग्वालियर हाई कोर्ट खंड पीठ प्रांगण में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए पर कुछ मनुवादी प्रतिमा का विरोध कर रहे हैं. मैं मध्य प्रदेश सरकार से कहना चाहता हूं कि डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराए वरना एक बड़ा जन आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















