योगी सरकार के इस फैसले को अखिलेश के चाचा ने बताया काला आदेश, कहा- जनहित में तुरंत लें वापस
UP News: योगी सरकार ने कम छात्र संख्या वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल मर्ज करने का फैसला लिया है और इस सम्बन्ध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज गया है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 30 जून के बाद हजारों स्कूलों की तस्वीर बदलने वाली है, योगी सरकार हजार से ज्यादा स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी कर रही है. अब यूपी में योगी सरकार के इस फैसले पर सियासत तेज है, इस मामले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
योगी सरकार के इस फैसले पर सपा चीफ अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उत्तर प्रदेश सरकार का ५० छात्रों से कम संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का जन विरोधी निर्णय निंदनीय है. ये सरकार गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है.
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने आगे कहा-"अध्यापकों की नई नियुक्तियों से किनारा करके बेरोजगारी को और बढ़ाने का काम कर रही है. दलित, मज़दूर गरीब लोग अपने बच्चों को न दूर भेज सकते हैं और न मेंहगे निजी स्कूलों में पढ़ा सकते हैं. निजी प्राइमरी स्कूलों को बड़े पैमाने पर मान्यता देने के पीछे भी उत्तर प्रदेश सरकार की यही कुत्सित मानसिकता है. कार्यरत अध्यापकों के उत्पीड़न की आशंका है.सरकार को इस काले आदेश को जन हित में तुरंत वापस लेना चाहिए."
इससे पहले नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार के इस फैसले का विरोध किया. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह स्कूल नहीं बच्चों का भविष्य बंद किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह केवल शिक्षा नहीं, लाखों परिवारों की आजीविका पर सीधा प्रहार है.
बता दें कि योगी सरकार ने कम छात्र संख्या वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल मर्ज करने का फैसला लिया है और इस सम्बन्ध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज गया है. शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र के मुताबिक 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल इस आदेश की जद में हैं. इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का चिन्हीकरण और डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
'लाखों परिवारों की आजीविका पर सीधा प्रहार', योगी सरकार के फैसले का चंद्रशेखर आजाद ने किया विरोध
Source: IOCL





















