UP Politics: अखिलेश यादव के लिए सपा ने कर दी राहुल गांधी से बड़ी मांग, क्या मानेंगे कांग्रेस नेता?
समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को लेकर राहुल गांधी से बड़ी मांग कर दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष इस मांग को तरजीह देते हैं या नहीं.

UP Politics: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा प्रदान करने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ती नजर आ रही है. प्रयागराज दौरे के दौरान अखिलेश यादव को जनता के भारी हुजूम के बीच अपनी ही गाड़ी तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है.
इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से यह मांग की है कि वह संसद में यह मुद्दा उठाएं और गृह मंत्रालय से अखिलेश यादव को तत्काल NSG सुरक्षा बहाल करने की मांग करें. उन्होंने लिखा, "एक ओर जहां भाजपा के छोटे-छोटे नेताओं को भी अभूतपूर्व सुरक्षा दी जा रही है, वहीं विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में कटौती एक गहरी साज़िश प्रतीत होती है. यह उनके जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकता है."
आईपी सिंह ने आगे सवाल उठाया कि क्या भाजपा के किसी नेता को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ती है? उन्होंने कहा कि यदि देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक को अपनी ही गाड़ी तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़े, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
पीएम मोदी के दौरे से पहले कानपुर पहुंचे सीएम योगी, परियोजनाओं और जनसभा स्थल का लिया जायजा
क्या बोली BJP?
इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद और सचिव अवलेश सिंह ने अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा देने की मांग की थी. अब इस मामले को राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए राहुल गांधी से संसद में आवाज उठाने की अपील की गई है.पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में उनकी लगातार उपस्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करना बेहद आवश्यक है.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनों से ही सुरक्षा का खतरा है. जो बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय. पार्टी में गुंडे माफिया अपराधी और अराजक तत्वों को हमेशा संरक्षण दिया तो आज उन्हीं से खतरा महसूस हो रहा है. जिनसे समाज को खतरा था उनसे आज अखिलेश को खतरा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























