Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर डिपंल यादव ने किया OBC मतदाताओं का जिक्र, जानें- क्या बोलीं सपा सांसद
Dimple Yadav on Women Reservation Bill: सपा सांसद डिंपल यादव ने बिल पर कहा था कि इसमें अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी शामिल किया जाए. OBC, एससी और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी आरक्षण मिले.

UP News: समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने महिला आरक्षण बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए ओबीसी मतदाताओं का जिक्र किया है. सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है, आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?
इससे पहले लोकसभा में सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा था कि "अगर सरकार की मंशा सकारात्मक है और अगर वो सोचते हैं कि महिलाओं को उनका अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए तो हम मांग करते हैं कि इसमें अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी शामिल किया जाए. बहुत जरूरी है कि ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक महिलाओं को आरक्षण मिले."
वहीं लोकसभा में सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जब सरकार के 10 साल पूरे होने को आ गए तब सरकार को महिलाओं की याद आई. इस बिल को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर महिला आरक्षण विधेयक के रूप में 'घोर झूठ' के साथ नए संसद भवन का कामकाज शुरू करने का आरोप लगाया.
वहीं सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने भी इस बिल को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाया है. रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा- "रालोद के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने 1977 में संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण की वकालत की थी. महिला आरक्षण विधेयक लाने में बीजेपी सरकार को नौ साल लग गए." वहीं पीएम मोदी ने लोकसभा में सभी सांसदों, सभी राजनीतिक दलों और सभी नेताओं के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सदन के सभी सदस्य उस स्वर्णिम पल के हकदार हैं.
Source: IOCL























