एक्सप्लोरर
सपा ने मिर्जापुर से बदला उम्मीदवार, भाजपा से आए राम चरित्र निषाद को दिया टिकट
समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा के लिए अपना उम्मीदवार बदल लिया है। अब पार्टी ने यहां से राजेंद्र बिंद की जगह हाल ही में भाजपा छोड़कर आए राम चरित्र निषाद को उम्मीदवार बनाया है।

लखनऊ, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से अपना लोकसभा उम्मीदवार बदल लिया है। पार्टी ने राजेंद्र एस बिंद की जगह अब राम चरित्र निषाद को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि राम चरित्र निषाद मछली शहर से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा पहुंचे थे। उन्होंने हाल ही में भाजपा को अलविदा कह कर सपा में शामिल हुए थे।
19 अप्रैल को सपा में आए थे निषाद भाजपा के सांसद राम चरित्र निषाद ने 19 अप्रैल को ही समाजवादी पार्टी का हाथ थामा था। आज तीन बाद ही पार्टी ने उन्हें अपना लोकसभा उम्मीदवार भी बना दिया है। वाराणसी से शालिनी यादव को टिकट, कुछ घंटे पहले ही हुई थीं पार्टी में शामिल उधर, समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से शालिनी यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। शालिनी यादव ने तो आज दिन में ही पार्टी ज्वाइन की थी। शालिनी यादव, राजीव गांधी के करीबी और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय श्यामलाल यादव की बहू हैं। शालिनी के अलावा पार्टी चंदौली लोकसभा से संजय चौहान को मैदान में उतारा है। हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























