'बिल्डिंग गिराने की हैसियत नहीं', सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज
UP Politics: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार की इतनी हैसियत नहीं है कि अखिलेश दुबे की किसी भी बिल्डिंग पर बुलडोजर चला लें.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने बयान देते हुए बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. इस दौरान अखिलेश मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के आवंटन निरस्त होने पर योगी सरकार पर भड़क गए हैं. इस बीच उन्होंने अपने बयान में कहा कि सरकार आज हमारी पार्टी के कार्यालय गिरा रही है तो कल हम ढूंढ-ढूंढ कर उनके स्मारकों को तोड़ेंगे.
वहीं अखिलेश यादव ने इस मामले के बाद योगी सरकार पर तंज कसा है उन्होंने कहा है कि अगर सरकार इतनी हैसियत रखती है तो कानपुर के दुबे परिवार का घर गिराकर दिखाए. ये लोग सिर्फ कमजोरों पर जुल्म कर सकते हैं.
क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव?
वहीं उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'आज हमारा पार्टी कार्यालय गिरा है समाजवादी पार्टी ने जो-जो स्थान बनाएं हैं वहां पर कब्जा कर गर कुछ बनाया गया है तो जिस बुलडोजर से पार्टी कार्यालय गिरेगा वहीं बुलडोजर ढूंढकर उनका भी स्मारक लेकर चला जाएगा.' वहीं आगे कहा कि 'हमें इसे लेकर कोई भी कंफ्यूजन नहीं है.
इस बीच अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यालय अगर गिराओगे, आपने मुसलमान भाईयों के घर गिराएं है, यादव भाईयों के घर गिराएं हैं, बहुत सारे ब्राह्मण भाईयों के घर गिरे है, वहीं उन्होंने बुलडोजर चलने के बाद एक मां-बेटी का जिक्र किया है जो जिंदा जलकर मर गई थी. उन्होंने कहा कि वो मां-बेटी स्वर्ग में जाकर इन लोगों को श्राप दे रही होंगी.'
सपा प्रमुख ने विकास दुबे का किया जिक्र
वहीं आगे उन्होंने कहा कि विकास दुबे की गाड़ी पलट गई और मैं आप लोगों से कहता हूं कि ये जो बुलडोजर चल रहा है उनकी हैसियत नहीं है कि अखिलेश दुबे की किसी भी बिल्डिंग पर बुलडोजर चला लें. सरकार पर निशाना साधते हुए सपा चीफ ने कहा कि वह फर्जी तरीके से बनी हुई अखिलेश दुबे की बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाने की हैसियत नहीं रखते हैं.
साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग कमजोर को डरा सकते हैं लेकिन कमजोरों को जिस दिन मौका मिलेगा उस दिन बीजेपी वालों को इलाज होगा और इलाज भी चल रहा है. अखिलेश दुबे के यहां बुलडोजर इसलिए भी नहीं चलेगा क्योंकि बड़े-बड़े अधिकारियों और सरकार की पोल खुल जाएगी.
Source: IOCL























